झारखण्ड बोकारो

भाजपा बोकारो सम्मेलन में आत्मनिर्भर भारत संकल्प पर जोर

बोकारो : चास स्थित दीपांजलि पैलेस में भाजपा बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय की अध्यक्षता में ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी मुख्य वक्ता और सांसद दुलु महतो विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

डॉ. गोस्वामी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का अर्थ है – देश अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए दूसरों पर कम निर्भर रहे। उन्होंने स्थानीय उद्योगों, स्वदेशी उत्पादों और नवाचारों को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वभाषा और स्वभूषा का अपनाना विकसित भारत की दिशा में आवश्यक कदम है।

सांसद दुलु महतो ने दीपावली पर स्वदेशी वस्तुएं खरीदने और दुकानों में स्वदेशी बोर्ड लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों का उपयोग ही आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ है।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संजय त्यागी ने किया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के द्वारा सहायता राशि का हुआ वितरण

admin

विद्यानगर स्थित नवीन सरना कॉलेज के हॉस्टल में बवाल, कोर्ट के आदेश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में हॉस्टल खाली कराने पहुँची थी पुलिस

admin

सत्तू शरबत वितरण कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ, एक माह तक चलेगा

admin

Leave a Comment