झारखण्ड बोकारो

भाजपा बोकारो सम्मेलन में आत्मनिर्भर भारत संकल्प पर जोर

बोकारो : चास स्थित दीपांजलि पैलेस में भाजपा बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय की अध्यक्षता में ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी मुख्य वक्ता और सांसद दुलु महतो विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

डॉ. गोस्वामी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का अर्थ है – देश अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए दूसरों पर कम निर्भर रहे। उन्होंने स्थानीय उद्योगों, स्वदेशी उत्पादों और नवाचारों को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वभाषा और स्वभूषा का अपनाना विकसित भारत की दिशा में आवश्यक कदम है।

सांसद दुलु महतो ने दीपावली पर स्वदेशी वस्तुएं खरीदने और दुकानों में स्वदेशी बोर्ड लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों का उपयोग ही आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ है।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संजय त्यागी ने किया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

निरसा पीठाकियारी का रहने वाला उदय यादव कट्टा के साथ गिरफ्तार

admin

कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से वार्षिक माध्यमिक व इंटरमिडिएट परीक्षा संपन्न कराने के लिए 191 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व 72 गश्ती दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति

admin

द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में मनाया गया नया साल व स्थापना दिवस

admin

Leave a Comment