झारखण्ड राँची राजनीति

भाजपा राँची महानगर ने किया हेमन्त सरकार का पुतला दहन

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भाजपा राँची महानगर जिला के जिलाध्यक्ष वरुण साहू की अध्यक्षता में शुक्रवार के युवा आक्रोश रैली में हेमन्त सरकार के इशारे पर राँची पुलिस द्वारा भाजपा के निहत्थे एवं शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई (लाठी,गोली, हथगोला चलाने) के खिलाफ शनिवार को भाजपा, राँची महानगर–जिला के द्वारा जयपाल सिंह मुण्डा स्टेडियम से एस.एस.पी. आवास तक “विरोध मार्च” निकालकर एसएसपी आवास के सामने हेमन्त सरकार का पुतला दहन किया गया।

इस पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए राँची महानगरध्यक्ष वरुण साहू ने कहा कि हेमन्त की निरंकुश सरकार के अब गिनती के दिन बच गए हैं, जिस प्रकार से हेमंत सोरेन युवाओं पर, महिलाओं पर, सहायक पुलिस कर्मियों पर, लाठी चलाकर उनकी आवाज़ को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, उससे हेमन्त की निरंकुशता और बौखलाहट का पता चलता है, बहुत जल्द युवा और झारखण्ड की जनता हेमन्त को गद्दी से उतार कर हिटलर शाही का अंत करेगी।

इस मौके पर उपस्थित विधायक सी पी सिंह ने कहा कि हेमन्त की हिम्मत सिर्फ लाठी चलाकर जनता की आवाज़ को दबाने की कोशिश करना भर है। हेमन्त सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

इस पुतला दहन कार्यक्रम में विधायक सी पी सिंह, राँची महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, विकाश प्रीतम, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज, बलराम सिंह, जितेन्द्र वर्मा, रोमित नारायण सिंह, राजू सिंह, अनिता वर्मा, विनय सिंह, वीणा मिश्रा, विशाल अग्रवाल, राम लगन राम, उमेश यादव, सुभाष अग्रवाल, विकाश रवि उपस्थित हुए।

Related posts

प्रवासी मजदूर का शव पहुंचते ही परिजन चीत्कार कर उठे जिसके कारण गांव का माहौल हुआ गमगीन

admin

बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट के नगर कार्यान्वयन समिति द्वारा चित्र अभिव्यक्ति प्रतियोगिता आयोजित, विभिन्न उपक्रमों के 27 प्रतिभागी थे मौजूद

admin

परड्यू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आलोक चतुर्वेदी एआई पर दिया व्याख्यान

admin

Leave a Comment