राँची

भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा अटल डिबेट क्लब प्रतियोगिता सम्पन्न।

राज्य भर में प्रथम स्थान राँची के मनीष पांडेय, द्वितीय चतरा के प्रिंस कुमार सोनी एवं तृतीय श्रुति राज ने प्राप्त किया।

विजयी प्रतिभागी 12 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा।

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भारतीय जनता युवा मोर्चा झारखंड प्रदेश के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर से लेकर 12 जनवरी तक अटल डिबेट क्लब कार्यक्रम के माध्यम के तहत सोमवार को प्रदेश कार्यालय में भाषण प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के सभी जिलों से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिता हुई। उसमें प्रथम स्थान राँची महानगर के मनीष पांडेय, द्वितीय स्थान चतरा के प्रिंस कुमार सोनी, तृतीय स्थान गोड्डा की श्रुति राज एवं चतुर्थ स्थान लोहरदगा के समीकरण प्रजापति को पुरस्कृत किया गया। सभी विजेताओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान निर्णायक मंडली की भूमिका में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रो प्रदीप अधिकारी एवं भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक की भूमिका निभाई। सभी निर्णायक मंडलियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 12 जनवरी को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के भाषण प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने किया।

इस कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मंत्री अमित साहू एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश मंत्री पूजा सिंह ने किया।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रुपेश सिन्हा, भूपेंद्र सिंह, सूर्या प्रभात, पवन पासवान, अजातसत्रु , अस्मित सिंह सेठी, संजय महतो, अरबिंद तिवारी, राहुल शाहदेव, सुमन सौरव, अमन जायसवाल, रोमित नारायण सिंह,सूरज प्रताप आदि उपस्थित थे।

Related posts

रातू स्थित झखराटांड़ में माँ वैष्णो मन्दिर में दुर्गोत्सव को लेकर तैयारी पूरी, भव्य होता है रावण दहन

admin

चंपाई सोरेन ने भाजपा के जाल में फंसकर अपनी विश्वसनीयता खो दी: सीपीएम

admin

डुमरी में यशोदा देवी के पक्ष में नेहा महतो ने किया जनसंपर्क, एनडीए को विजयी बनाने की अपील की

admin

Leave a Comment