झारखण्ड राँची

भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार का लकी ड्रा किया गया, चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री व उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने संपन्न कराया ड्रा

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भारतीय युवक संघ, बकरी बाज़ार के पूजा प्रांगण में डोनेशन कूपन के ड्रा का आयोजन रविवार को किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में फेडरेशन झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष किशोर मंत्री एवं चेंबर के उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा उपस्थित थे। इस दौरान सह सचिव रोहित गोयंका एवं अमर पोद्दार ने पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। सभी पुरस्कारों को जनता के सामने निकाले गाए अंको पर आवंटित किया गया।

इस दौरान मंच का संचालन संरक्षक निर्मल जलान द्वारा किया गया।

वहीं सह सचिव दीपक चौधरी ने बताया कि सभी पुरस्कारों का वितरण रविवार से एक महीने तक मंदिर कार्यालय से किया जाएगा जिसके बाद मंदिर कमिटि की कोई जवाबदेही नहीं होगी।

इस आयोजन को सफल बनाने हेतू सचिव निर्मल मोदी कोषाध्यक्ष सत्येंद्र जालान, संरक्षक शंभू अग्रवाल, रोहित गोयंका, बिनोद छपरिया, रमेश खेमका, मनीष लोधा, राहुल अग्रवाल, संजय चौधरी, निर्मल जलान, अमित प्रकाश बजाज उपस्थित थे।

Related posts

355 छात्र – छात्राओं के बीच किया गया साइकिल का वितरण

admin

मणिपुर की घटना पर बोलने वाले झारखंड, बंगाल की घटना पर भी मुँह खोलें: आरती कुजूर

admin

पलामू : पुलिस ने आखिरकार मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चोर को दबोचा,शहर में बेचने के फिराक में था

admin

Leave a Comment