खेल झारखण्ड बोकारो

भारतीय वॉलीबॉल टीम के मुख्य प्रशिक्षक डॉ. जयदीप सरकार बने साई के चीफ कोच

बोकारो (ख़बर आजतक) : भारतीय वॉलीबॉल में शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए झारखंड के डॉ. जयदीप सरकार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने मुख्य प्रशिक्षक (वॉलीबॉल) के पद पर चयनित किया है। इस संबंध में जानकारी साई के उप निदेशक (मानव संसाधन) आकाश पुंडीर ने दी।

डॉ. जयदीप सरकार भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम के मुख्य प्रशिक्षक हैं, जिन्होंने पिछली 19वीं हांगझोऊ एशियन गेम्स 2023 में टीम को ऐतिहासिक सफलता दिलाई थी। उनके नेतृत्व में भारत ने वॉलीबॉल रैंकिंग में एक साथ छह पायदानों की छलांग लगाकर नया इतिहास रचा।

वे ओलंपिक एजुकेटर होने के साथ-साथ केंद्र सरकार के खेलो इंडिया मिशन से मान्यता प्राप्त मोंगिया राष्ट्रीय वॉलीबॉल अकादमी के महासचिव भी हैं। इसके अलावा वे भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) में सलाहकार (खेल प्रशिक्षण) और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति समर्थित ग्लोबल एक्टिव सिटी कार्यक्रम के लीड ऑफिसर के रूप में भी अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।

डॉ. जयदीप का साई के चीफ कोच पद पर चयन भारतीय वॉलीबॉल के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

Related posts

डीपीआइआइटी के अधिकारी संग वार्ता संपन्न,
औद्योगिक निवेश के दौरान उद्यमियों के समक्ष आने वाली कठिनाईयों और उसके समाधान के बिंदुओं की गई पर चर्चा

admin

500 करोड़ की लागत से बनेगा तपोवन मंदिर, भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री

admin

कसमार थाना परिसर में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

admin

Leave a Comment