झारखण्ड राँची राजनीति

भारत आदिवासी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनें प्रेमशाही

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भारत आदिवासी पार्टी झारखण्ड प्रदेश ने बुधवार को पार्टी के पदाधिकारियों व प्रभारियों की घोषणा की। इस दौरान प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में प्रेमशाही मुंडा को प्रदेश अध्यक्ष सह राँची जिला प्रभारी नियुक्त किया गया। वहीं अजय कच्छप को कार्यकारी अध्यक्ष, जागरे उराँव को वरीय उपाध्यक्ष, गुरूचरम बंकीरा को उपाध्यक्ष, रामाशीष करमाली, कृष्णा हांसदा को महासचिव, प्रो सोबरन मुंडा को सचिव, अभय भुटकुँवर व सुकुमार सोरेन को सचिव साथ ही मरियानुस तिग्गा को कोषाध्यक्ष, सुनील सिंह मुंडा को कार्यकारिणी सदस्य, कुंदरसी मुंडा को महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि पार्टी आदिवासी जमीन की लूट के खिलाफ आंदोलन करेगी। जनगणना प्रपत्र में अलग धर्मकोड, पेसा कानून सहित विभिन्न मामलों पर भी आंदोलन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में बबीता कच्छप, जागरे उराँव, अभय भुटकुँवर आदि उपस्थित थे।

Related posts

पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने विभिन्न गांवों में जाकर ग्रामीणों से किया मतदान करने की अपील

admin

शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में चतरा डिवीजन की बैठक सम्पन्न, बोले अजय राय – “नौकरी के अनुभव के आधार पर पूर्व की तरह तय हो प्राथमिकतता

admin

JLKM बोकारो जिला कमेटी का हुआ वनभोज सह नव वर्ष मिलन समारोह

admin

Leave a Comment