राजनीति

‘भारत जोड़ो यात्रा’ से कांग्रेस की बनाई पिच पर खेलने को मजबूर हुई BJP’- जयराम रमेश

<p style=”text-align: justify;”><strong>Jairam Ramesh On Bharat Jodo Yatra:</strong> राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ एक दिन के विश्राम के बाद रविवार को दौसा से फिर से शुरू हुई. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट भी राहुल के साथ नजर आए. वहीं कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने राहुल गांधी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और भारत जोड़ो यात्रा पर पीटीआई से बात की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के वैचारिक आधार को धार देने की कोशिश कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर पीटीआई-भाषा को दिए इंटरव्यू में जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कांग्रेस के वैचारिक आधार को धार देने की कोशिश कर रहे हैं और पार्टी के निर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ ‘जुगलबंदी’ में काम कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, “भारत जोड़ो यात्रा के साथ हमारी पार्टी अब पॉलिटिकल नैरेटिव स्थापित कर रही है और बीजेपी को कांग्रेस की बनाई पिच पर खेलने के लिए मजबूर कर रही है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह पूछने पर कि क्या पार्टी अगले साल ऐसी एक और यात्रा निकाल सकती है, इस पर जयराम रमेश ने कहा, “मैं पोरबंदर (गुजरात) से परशुराम कुंड (अरुणाचल प्रदेश) तक यात्रा में निश्चित तौर पर हिस्सा लेना पसंद करूंगा, लेकिन क्या हम अगले साल यात्रा निकाल सकते हैं और हम ऐसा कैसे सकते हैं, इस पर पार्टी के उचित मंचों पर चर्चा की जानी है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कांग्रेस की सराहना, आलोचना और निंदा की गई'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जयराम रमेश ने कहा, “कांग्रेस की सराहना, आलोचना, प्रशंसा और निंदा की गई. इसका क्या मतलब है कि हम बचाव की मुद्रा में थे. हम हमेशा उन चीजों पर प्रतिक्रिया देते थे, जो बीजेपी कह रही थी या वह जो कर रही थी, लेकिन ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जरिए मुझे लगता है कि हम राजनीतिक विमर्श की दिशा तय कर पाने में काफी हद तक सफल रहे हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>8 राज्यों से गुजरी यात्रा, पूरे हुए 100 दिन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कन्याकुमारी में सात सितंबर को शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अब तक आठ राज्यों-तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से गुजर चुकी है. शुक्रवार को यात्रा के 100 दिन पूरे हो गए थे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी सोमवार को अलवर में एक रैली को संबोधित करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>24 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेगी यात्रा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करेगी और लगभग आठ दिनों के विश्राम के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से गुजरते हुए अंत में जम्मू-कश्मीर की ओर बढ़ेगी. इसमें पूजा भट्ट, रिया सेन, सुशांत सिंह, स्वरा भास्कर, रश्मि देसाई, आकांक्षा पुरी और अमोल पालेकर जैसी फिल्मी और टीवी हस्तियों के साथ-साथ समाज के कई वर्गों के लोगों की भागीदारी देखी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सुप्रिया सुले, पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल रामदास, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन सहित कई दिग्गज अलग-अलग मौकों पर इस पदयात्रा में शामिल हो चुके हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”‘हमारा CM कैसा हो, सचिन पायलट जैसा हो…’ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में फिर लगे नारे” href=”https://www.abplive.com/news/india/humara-cm-kaisa-ho-sachin-pilot-jaisa-ho-slogans-in-congress-bharat-jodo-yatra-2284924″ target=”_self”>’हमारा CM कैसा हो, सचिन पायलट जैसा हो…’ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में फिर लगे नारे</a></strong></p>

Related posts

झारखंड पार्टी का दो दिवसीय महाधिवेशन संपन्न, बोले एनोस – झारखंड पार्टी के कार्यकर्ता पुराने जोश और नए तेवर के साथ क्षेत्र में जाएँ

admin

आदित्य विक्रम के नेतृत्व में “असली चाय पर चर्चा” का आयोजन

admin

हेमन्त सोरेन से अपने रिश्तेदारों को औद्योगिक क्षेत्र में जमीन उपलब्ध कराने के मामले में हाईकोर्ट ने चार सप्ताह में माँगा जवाब

admin