झारखण्ड बोकारो शिक्षा

भारत माता की जयघोष के साथ डीएवी-6 के 400 विद्यार्थियों ने चंद्रयान-3 का किया स्वागत|

बोकारो (ख़बर आजतक): डीएवी-6 विद्यालय में करीब चार सौ बच्चों ने चंदयान-3 चंद्रमा की सतह पर उतरते देखा। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बृज मोहन लाल दास ने कहा कि चंद्रयान 3 की सफलता हमारे लिए यह गौरव की बात हैं| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा अंतरिक्ष में नये उड़ान की साक्षी बने भारत| यह पल हमारे लिए गौरव का पल रहा । प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों बधाई दी एवं मिठाई बांटी गयी साथ ही आतिशबाजी भी की गई | इस अवसर पर विद्यालय के नागेंद्र प्रसाद, प्रशांत कुमार, कुमार समरेश, किरण सिंह, आभा सिंह, नीलम झा, ज्योति वाला, भावना घाले, श्याम भूषण श्रीवास्तव, गौतम सिंह, सुनिता कुमारी, स्वाति, रूपा, बीके झा, विद्यासागर, रूबी यादव, सरोज सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, बी एस झा, सोनिया, अनुराग मिश्रा, भोलांचल, स्वरूप नाथ, जाह्न्वी बनर्जी, झूमा चक्रवती, मनीषा सहाय, विकास कुमार, राजेश कुमार, माधवी, पूतुल सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित थे|

Related posts

एक्सआईएसएस की डॉ राजश्री वर्मा यूएस इंस्टीट्यूट में अर्थशास्त्र और सतत विकास के अध्ययन के लिये गई अमेरिका

admin

अपने मंत्री की जासूसी करवा रही हेमन्त सरकार: बाबूलाल

admin

गोमिया से आजसू प्रत्याशी डॉ लम्बोदर महतो ने चलाया जनसम्पर्क अभियान

admin

Leave a Comment