नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने संयुक्त अरब अमीरात के रक्षा मामलों के राज्य मंत्री मोहम्मद मुबारक अल मजरूई के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लिया। बैठक में संस्थागत तंत्र को सुदृढ़ करने, रक्षा प्रदर्शनियों में सहभागिता बढ़ाने और प्रशिक्षण सहयोग को विस्तारित करने जैसे विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई।
दोनों नेताओं ने संयुक्त अनुसंधान, सह-विकास और सह-उत्पादन के क्षेत्रों में संभावनाओं पर भी विस्तार से विमर्श किया, जिससे भविष्य में रक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग और अधिक मजबूत होने की उम्मीद है।
