गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : भीख मांगने वाले पीने की पानी को खरीद कर पीने को मजबूर

गोमिया (ख़बर आजतक) : झारखंड के देहातो में एक कहावत प्रचलित “जाएगा बेटा नेपाल साथ में जाएगा कपार” कपार मतलब ( माथा किस्मत) यही हाल है स्वांग कोलियरी में निवास करने वाले गांधीग्राम के निवासियों का बीते साल समाज के मुखिया के तुगलकी फरमान से झारखंड सहित देश-विदेश में स्वांग उत्तरी पंचायत स्थित गांधी ग्राम का नाम चर्चा में आया था, तब शासन प्रशासन ने यहां पहुंचकर बड़े-बड़े वाइदे और इनके विकास और उत्थान के लिए कई योजनाओं का धरातल पर लाने की बात कही थी, बताते कुछ हद तक उस घटना के बाद इन लोगों को सरकारी सुविधा उपलब्ध हो पाई ,इसी क्रम में जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास के तहत इस गांव के 44 लोगों को प्रखंड के सियारी पंचायत में पक्के का मकान बना कर दिया साथ ही उसके चारों ओर सुरक्षा दीवार भी खड़ी की बिजली की सुविधा भी दिलाई

पानी की व्यवस्था भी की गई सोलर युक्त बोरिंग के तहत डीप बोरिंग,चापानल भी लगाया गया लेकिन किस्मत जिनके साथ नहीं होता उन्हें तकलीफ झेलने ही होते हैं चाहे जहां पहुंच जाए या जहां रहे ,ऐसा ही कुछ गांधीग्राम के लोगों के साथ हुआ है 44 लोगों को पक्के का मकान मिलने के बाद इन लोगों का परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रहा प्रशासन द्वारा जो डिप बोरिंग लगाई गई उसमें से पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है, थोड़ा बहुत कुछ पानी आता भी है तो वह भी काफी खराब ,ना नहाने योग्य न पीने योग्य चापानला की स्थिति भी ऐसी ही है एक घंटा प्रयास के बाद एक आध बाल्टी वह भी गंदा पानी नसीब हो पता है ,

बिजली की आंख में मिचोंनि से तो ग्रामीण काफी परेशान है ग्रामीणों की माने तो संवेदक द्वारा जो पक्के का मकान बनाया गया है वह भी काफी खराब और जर्जर स्थिति में है मकान के दीवारों से कंक्रीट और बालू आए दिन झड़ता रहता है जिससे रहने वालों को खासी परेशानी होती है ग्रामीणों ने कहां की इससे बेहतर हालत में हम लोग पहले जहां थे वही थे सीसीएल से जलवान कोयला उपलब्ध हो जाता था, सीसीएल द्वारा पानी भी प्राप्त होता था ,यहां आने के बाद हम लोगों के समक्ष काफी परेशानी हो रही है पीने का पानी खरीद कर पीना पड़ता हैं ,हम लोगों को पेशा मांग कर खाना है, उसी में कुछ पैसे आते हैं जो पानी खरीदने में खर्च हो जा रहे हैं ,ग्रामीणों ने कहा की अधिकारी आते हैं महीना करते हैं फोटो खींचते और चले जाते हैं हम लोगों की स्थिति जस की तस हैइस सम्बन्ध मे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी महादेव महतो ने कहा कि समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा

Related posts

तमाड़ विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न, बोले सुदेश, “सामाजिक राजनीतिक जवाबदेही को निभाए कार्यकर्ता और अवाम के लिए हो समर्पित”

admin

राँची : महेंद्र सिंह धोनी ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर अवसर आउटलेट का किया दौरा

admin

बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने झारखंड विधानसभा में शपथ ग्रहण कर बोकारो की जनता का जताया आभार

admin

Leave a Comment