झारखण्ड राँची

भैरव सिंह गिरफ्तार: चुटिया थाना में दर्ज पुराने मामले में हुई कार्रवाई

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक): हिन्दूवादी नेता भैरव सिंह को राँची पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी चुटिया थाना में दर्ज एक पुराने मामले के आधार पर की गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भैरव सिंह एक लड़की से जुड़े प्रकरण को लेकर पंडरा ओपी का घेराव करने पहुँचे थे। इसी दौरान मौके पर मौजूद चुटिया थाना की पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले जाया। पूछताछ के बाद मामले में विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के पश्चात भैरव सिंह को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनकी मेडिकल जाँच की गई। पुलिस द्वारा उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आवश्यक साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं। वहीं, भैरव सिंह के समर्थकों में इस कार्रवाई को लेकर नाराज़गी देखी जा रही है।

Related posts

धनबाद : उपायुक्त की उपस्थिति में किया गया मतगणना कर्मियों एवं माइक्रो आब्जर्वर का प्रथम रेंडमाइजेशन

admin

Holi 2024: इस साल कब है होली? जानिए होलिका दहन का मुहूर्त और पूजा विधि

admin

सिंहपुर मड़प थान में धूमधाम से मनाया गया भोक्ता परब

admin

Leave a Comment