Uncategorized कसमार झारखण्ड बोकारो विधानसभा चुनाव 2024

मंइया सम्मान योजना को रद्द कराने न्यायालय गई भाजपा की पीआईएल गैंग को मिला करारा तमाचा : कल्पना सोरेन

कसमार के सपाही टांड़ मैदान में कल्पना सोरेन ने योगेंद्र महतो के पक्ष में चुनावी सभा

सभा में उमड़ी भीड़ द्वारा मिले प्यार और सम्मान पाकर कल्पना हुई गदगद

कसमार (रंजन वर्मा/ ख़बर आजतक) : गोमिया विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद महतो के पक्ष में गुरुवार को स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने कसमार प्रखंड के मंजूरा स्थित सपाहीटांड़ मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की पीआईएल गैंग ने झारखंड हित में बनी नियोजन नीति 2021 को जिस तरह षड्यंत्र रचकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द करवाया उसी मंशा से मंइया सम्मान योजना को भी पीआईएल दायर कर रद्द करने की नाकाम कोशिश की गई थी लेकिन भाजपा की पीआईएल गैंग को माननीय न्यायालय द्वारा करारा तमाचा मिला है। उनके पीआईएल को श्री न्यायालय सिरे से खारिज खारिज कर दिया है।


सभा को संबोधित करते कल्पना ने कहा कि विपक्षी भाजपा-आजसू गठबंधन का कार्य सिर्फ षड्यंत्र करना और चुनी हुई लोकप्रिय सरकारों को अस्थिर करना है। राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भाजपा द्वारा केंद्रीय एजेंसी इडी, आइटी, सीबीआई का इस्तेमाल कर फर्जी रूप से फंसाने का कार्य करती है। लेकिन झारखंड आदिवासी, मूलवासी और ओबीसी भाई-बहनों ने इसका जवाब वोट का चोट दे रही हैं। आने वाले 23 नवंबर को पुनः हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड में बनने जा रही है। इसका अनुमान पहले चरण में चुनाव हुए 43 सीटों में लग गया है। कल्पना ने कहा कि भाजपा द्वारा अस्थिर करने के बावजूद हेमंत सोरेन ने झारखंड की आम आवाम के लिए दर्जनों कल्याणकारी योजनाओं को सौगात दिया है।

इनमें महिला बहनों के लिए मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना मील का पत्थर साबित हुआ है। इसके अलावा ईलाज के 15 लाख रुपए तक का आबुआ स्वास्थ्य योजना, आबुआ आवास योजना, कृषि ऋण माफी योजना, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, और बकाया बिजली बिल माफी योजना, साबित्रीबाई फूले योजना, आदि दर्जनों योजनाएं शामिल हैं जो हर घर तक पंहुची है। सभा गोमिया विधानसभा प्रत्याशी योगेंद्र महतो ने संबोधित करते हुए कहा योगेंद्र महतो झूठ बोलकर राजनीति नहीं करता है सीना ठोककर राजनितिक करता है। उन्होंने निर्वतमान विधायक लंबोदर महतो पर आरोप लगाते हुए कहा कि पांच वर्ष पूर्व लोगों को बरगलाकर वोट लेने वाले आज जनता बीच जा नहीं पा रहे हैं। सभा को पूर्व विधायक बबीता देवी, रामकिशुन रबिदास, शेखावत अंसारी, मनोहर मुर्मू, प्रमुख नियोती कुमारी, गुणानंद महतो आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर दिलीप हेंब्रम, अशोक मुर्मू, बिमल जायसवाल, राधानाथ सोरेन, विनित जायसवाल, सोहेल अंसारी आदि में मौजूद थे।

Related posts

मानव अधिकार मिशन द्वारा शिव भक्त कावंड़ियों के लिये निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन

admin

भाजपायों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेई की मनाई जयंती

admin

कसमार के बगियारी मोड़ में निर्माणाधीन पुलिया में गिरने से युवक की मौत, परिजन लगा रहे हत्या की आशंका

admin

Leave a Comment