झारखण्ड राँची

मंजूनाथ भजंत्री बनें राँची उपायुक्त, झारखण्ड के 4 जिलों के उपायुक्त का हुआ स्थान परिवर्तन

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): राज्य सरकार ने छह आइएएस अफसरों का तबादला कर दिया। इसमें चार जिलों के उपायुक्त को भी बदल दिया है। मंजूनाथ भजंत्री को राँची जिले के उपायुक्त की कमान सौंपी गई है।

वहीं शशि प्रकाश सिंह को जामताड़ा, उत्कर्ष गुप्ता को लातेहार और मनीष कुमार को पाकुड़ के उपायुक्त की जिम्मेवारी सौंपी गई है। साथ ही पवन कुमार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल का प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है। रंजीत कुमार लाल को ऊर्जा उत्पादन निगम के एमडी की जिम्मेवारी सौंपी गई है। यह आदेश कार्मिक विभाग द्वारा जारी किया गया।

Related posts

तेनुडेम में डूबे युवक की खोज जारी, पूर्व विधायक योगेंद्र महतो लगातार रख रहे नज़र

admin

कमलेश सिंह की ऐतिहासिक उपलब्धि, एक दर्जन गाँव के किसानों को सिंचाई की मिलेगी सुविधा

admin

नामकुम सहित अन्य थानों में भू माफियाओं व जमीन दलाल की इंट्री पर रोक

admin

Leave a Comment