झारखण्ड धार्मिक पेटरवार बोकारो

मंडा पूजा झारखंड की संस्कृति का अभिन्न धरोहर और पुरखों की विरासत है : डॉ. लंबोदर महतो

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड के सदमा कला पंचायत के सदमा खुर्द में पांच दिवसीय श्री श्री 108 बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो शामिल होकर बजरंगबली के मंदिर में मत्था टेका एंव ग्रामवासियों और आयोजन समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। एवं टकाहा गांव में रविवार को आयोजित मंडा पर्व में गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो गोमिया के पूर्व विधायक छत्रु राम महतो और पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद शामिल हुए। आयोजित मंडा पूजा(विशु पर्व) में मत्था टेक गांव क्षेत्र की खुशहाली की मंगलकामना की। ग्रामवासियों और आयोजन समिति को मंडा पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मंडा पूजा झारखंड की संस्कृति का अभिन्न धरोहर और पुरखों की विरासत है। सदियों से गांवों में लोग इस कठिन पूजा के जरिए गांव, क्षेत्र की खुशहाली की मन्नतें मांगते हैं। इस दौरान उत्साह और उल्लास विशिष्ट होता है। मंडा पूजा के मौके पर बंगाल से आए छाऊ नृत्य दल के कलाकारों ने रात भर छाऊ नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। छाऊ नृत्य का आनंद लेने के लिए लोग रात भर जग कर आनंद उठाया।

Related posts

सभी विद्युतकर्मी एकजुट होकर अपनी लड़ाई मजबूती से लड़ें तभी सफलता मिलेगी: अजय राय

admin

चंपाई सोरेन को उनके गांव छोड़कर लौटने के दौरान बड़ा हादसा, 1 की मौत 5 घायल

admin

सत्यानंद भोक्ता ने ऋषिकेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के नए भवन निर्माण हेतू किया भूमि पूजन

admin

Leave a Comment