झारखण्ड राँची राजनीति

मंत्री बन्ना गुप्ता ने खाद्य आपूर्ति गोदाम का किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

सरायकेला (खबर आजतक): स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री, (झारखंड सरकार ) बन्ना गुप्ता के द्वारा सरायकेला प्रखंड स्थित खाद्य आपूर्ति गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया ! वहीं उन्होंने वहां के स्टॉक रजिस्टर की जांच की जिसमें उन्होंने पाया कि 14 मई को गाड़ी संख्या:- BR160975,No. of Dispatch – 4 +8 =12 ! यह डिस्पैच SFCI गोदाम से हुआ है, एक ही दिन में एक गाड़ी ने 12 ट्रिप ट्रांसपोर्टिंग की है. जिसमें 4 ट्रिप ईचागढ़, 4 ट्रिप सरायकेला एवं 4 ट्रिप गम्हरीया है.

यह जांच का विषय है कि क्या कोई एक गाड़ी एक दिन में गोदाम से खाद्यान लॉड कर 12 ट्रिप अनलोड करके आ जाए. सभी गतंव्य स्थलों की दूरी कितनी है, उपरोक्त गाड़ी कौन सा वाहन है, डिस्पेच चालान के अनुसार उसमें लोडिंग कितने वजन की रही, यह सब जांच करवाने एवं नियमोचित कारवाई करने का आग्रह है ! इसके अलावा उन्होंने चावल ,गेहूं ,चीनी, चना दाल से संबंधित स्टॉक की जांच की और जांच के दौरान काफी गड़बड़ियां सामने आई; वही सूत्रों के अनुसार जानकारी प्राप्त हुई कि बन्ना गुप्ता ने मीडिया को बताया कि 189 बोरा गेहूं कम निकला है उन्होंने सीधे कहा कि कम निकलने का मतलब है कि छोटे स्तर पर सामान को कहीं पर बेचा जा चुका है; और जो बड़े स्तर की चोरी है उसमें गोदाम से सामान निर्गत में दर्शाया जा चुका है कि पीडीएस की दुकान में माल जा चुका है लेकिन माल कहीं नहीं गया; माल यही गोदाम में स्टॉक करके रखा गया ताकि जब एक बार में समान 3000 से 5000 बोरा के बीच हो जाए तो एक बार में गेहूं हो या चावल हो इसे बड़े पैमाने पर एक साथ बेच दिया जाए ! वही उन्होंने कहा की यह एक तरह से लूट की मंशा से कार्य किया जा रहा है !

Related posts

सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति महिलाओं को किया जागरूक

admin

नैगम सामाजिक दायित्व दामोदर घाटी निगम के द्वारा मेढा ग्राम में वृक्षारोपण एवम स्वास्थ्य जांच की गई

admin

डाइबिटीज से बचाव के लिए बदलें लाइफ स्टाइल : डॉ ढांढनिया

admin

Leave a Comment