झारखण्ड राँची राजनीति

मंत्री सत्यानन्द भोक्ता एक दिवसीय दौरे पर पहुँचे हजारीबागलोगों को हुनरमंद बनाकर रोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता: सत्यानंद भोक्ता

राँची(खबर_आजतक): राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोक्ता गुरुवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय दौरे पर हजारीबाग पहुँचे। इस दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता हजारीबाग स्थित द पैराडाइस रिसोर्ट में ट्रांस्मिटो डेवलपमेंट फाउंडेशन के द्वारा संचालित सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत आयोजित सहायता राशि वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मंत्री सत्यानंद भोक्ता के आगमन पर उपस्थित लोगों ने फूल माला और पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया। इसके उपरांत मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि इस तरह की संस्थाओं के द्वारा ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ रही है जो बहुत ही सराहनीय है। सरकार भी कौशल विकास योजना के तहत लोगों को हुनरमंद बनाया जा रहा है। बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। महिलाओं को विशेष रुप से प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है ताकि महिलाएँ आत्मनिर्भर बनें। इसके उपरांत मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं के बीच स्कूटी, प्रशस्ति पत्र और सहायता राशि का चेक आदि वितरण कर सम्मानित किया। इस मौके पर संस्था के अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

डीपीएस बोकारो में सीबीएसई क्लस्टर- 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज़

admin

बोकारो : आज मारुती शोरूम मैदान मे हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट एक्सपो डिजनीलैंड का शुभारंभ

admin

आरयू की दीक्षांत समारोह 15 मार्च को , 4043 छात्रो को मिलेगी उपाधि

admin

Leave a Comment