गोमिया झारखण्ड बोकारो

मजदूरो की फर्जी नौकरी के मामले में आज यूनियन और सीसीएल कथारा जीएम के बीच सकारात्मक वार्ता

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : सीसीएल स्वांग वासरी में स्लरी मजदूरो की फर्जी नौकरी के मामले में आज यूनियन और सीसीएल कथारा जीएम के बीच सकारात्मक वार्ता हुई। जिसमें प्रथम चरण में चार मजदूरों की नौकरी दी जाएगी। उसके बाद चरण दर चरण नियोजन की प्रक्रिया जारी की जाएगी। वार्ता में राज्य राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र महतो यूनियन के मुमताज अंसारी, कथारा जीएम संजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

बता दे की फर्जी नौकरी के मामले में सही मजदूरों को नौकरी देने को लेकर यूनियन ने 20 तारीख से जीएम कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देने का ऐलान किया था इसके बाद प्रबंधन ने यूनियन प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया और सकारात्मक वार्ता की वार्ता के बाद मजदूरों ने योगेंद्र महतो के प्रति खुशी जाहिर करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। बता दें किसी जी आई टी. No 1 धनबाद के अवार्डी मजदूरों को नियोजन देने की मांग को लेकर जी एम संजय कुमार से वार्ता की। उन्होंने श्री महतो ने स्पष्ट रूप से कहा कि ट्रिब्यूनल से चिन्हित मजदूरों को प्रबंधन शीघ्र नियोजन दे। वर्षों की लड़ाई के बाद कोल वाशरी में कार्यरत कोल स्लरी की देखरेख और उपयोग में लाने वाले मजदूरों को न्याय मिला है। इसलिए अब चिन्हित मजदूरों को नियोजन देने में कोई देरी नहीं होनी चाहिए। श्री महतो ने पत्रकारों को बताया कि संबंधित मामला बहुत गंभीर है। कोल स्लरी की देखरेख और उपयोग में लाने वाले दर्जनों मजदूर जो नियमित होने की आस में थे और जिनके साथ कथित व्यक्ति के द्वारा जालसाजी की गई और इन मजदूरों की जगह में दूसरे लोगों को नियमित करवा दिया गया। कोर्ट से जंग जीतने के बाद सही मजदूरों को ट्रिब्यूनल से भी न्याय मिलना शुरू हुआ और प्रथम फेज में चार सही मजदूरों की शिनाख्त हो चुकी है। जिन्हे शीघ्र नियोजन देने के लिए आज जी एम से वार्ता की गई। जी एम ने चिन्हित चारों मजदूरों को दस्तावेज जमा करने को कहा है जिसके बाद शीघ्र ही नियोजन दे दिया जाएगा। इस दौरान लोगों में खुशी की लहर थी और सभी ने अध्यक्ष, राज्य पिछड़ा आयोग सह पूर्व विधायक महोदय का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया।

Related posts

समस्त राज्य वासियों को माता दुर्गा एवं श्री राम की शक्ति के विजयोत्सव के पावन पर्व दशहरा की ढेर सारी शुभकामनाएं

admin

DPS Bokaro emerges triumphant in Regional Mathematical Olympiad : Five students qualify for INMO

admin

गठबंधन सरकार की सारी योजनाएँ विफल : झारखंड पार्टी

admin

Leave a Comment