अपराध झारखण्ड धनबाद

मजबूरी का फायदा उठाकर बाइक गिरवी रखने वाला सख्स गिरफ्तार

12 बाइक जब्त,सूदखोरी का मामला दर्ज

गोविंदपुर:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की सख्ती का परिणाम दिखने लगा है ,लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर सूदखोरी करने एवं उनका बाइक हड़पने के आरोप में छापेमारी कर एक दर्जन बाइक के साथ शातिर सिराज सेख को गिरफ्तार किया गया है,गिरफ्तार सख्श गांव भीतर गोविंदपुर का रहने वाला है। किराए के मकान में रहकर वह सुदखोरी की घटना को अंजाम दिया करता था। एसएसपी के निर्देश पर गोविंदपुर- निरसा पुलिस की संयुक SIT को सफलता मिली है।टीम में DSP 01, SDPO निरसा, गोविंदपुर निरसा थानेदार, निरसा सर्किल इंस्पेक्टर समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी शामिल थें।सिटी एसपी अजित कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी शख्स की मजबूरी का फायदा उठाकर यह शख्स ब्याज पर पैसे दिया करता था और उसके आवाज में उसकी वाहन एवं अन्य सामग्री को गिरवी रख लिया करता था । वाहनों की कागजातों की जांच हो रही है और गिरफ्तार शख्स सिराज सेख उर्फ रेहान के खिलाफ़ सूदखोरी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

Related posts

कुमार राजा ने निकाली आशीर्वाद यात्रा, बोले – विभिन्न वार्डो के नागरिकों से मिलकर काँग्रेस के प्रति आशीर्वाद व समर्थन प्राप्त करना इसका यात्रा का उद्देश्य

admin

सरला बिरला में मेडिकल साइंस में फॉर्मेसी की उपयोगिता पर एक्सपर्ट टॉक का आयोजन

admin

सीबीएसई जूडो नेशनल में एमजीएम स्कूल बोकारो ने जीते चार पदक,प्रार्थना सभा में बच्चों को दिया गया सम्मान

admin

Leave a Comment