झारखण्ड राँची राजनीति

मणिपुर में हुए घटना के विरोध में आदिवासी छात्र संघ ने मणिपुर के मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

दोषियों को गिरफ्तार कर त्वरित कार्रवाई करें सरकार: आदिवासी छात्र संघ

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उराँव के नेतृत्व में शनिवार को मणिपुर में हुए दो आदिवासी महिलाओं के साथ बलात्कार एवं निर्वस्त्र कर भीड़ द्वारा इन महिलाओं के साथ अत्याचार एवं छेड़छाड़ की घटना को लेकर घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया और मणिपुर के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष सुशील उराँव ने कहा कि मणिपुर की घटना पूरे देश के महिलाओं के साथ साथ आदिवासियों के साथ सरकार का भेदभाव दिखाई पड़ता है। 4 मई की घटना को लेकर जो वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया देखकर किसी भी सभ्य व्यक्ति का खून खोल सकता है। यह घटना आज अगर किसी बड़े शहर में दिल्ली या मुंबई में किसी हिंदू या मुस्लिम महिला के साथ होता तो पूरा देश सड़क पर उतर आता।

आदिवासी छात्र संघ एवं झारखंड के सभी आदिवासी मणिपुर के आदिवासियों एवं पीड़ित परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करती है तथा आदिवासी छात्र संघ केंद्र और राज्य सरकार से तत्काल माँग करती है कि जितने लोग इस घटना में शामिल हुए उनको खोज खोजकर गिरफ्तार करें और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

आदिवासी छात्र संघ झारखंड केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उराँव एव आदिवासी छात्र संघ के कार्यकर्ता राँची ज़िला अध्यक्ष राजू कुमार उराँव, आदिवासी छात्र संघ नगड़ी प्रखंड अध्यक्ष-महादेव उराँव, उपाध्यक्ष-बुधराम मुंडा,
कोषाध्यक्ष- सन्नी उराँव,उपसचिव-अनुज उराँव, प्रवक्ता- महादेव बेक, राजेश टेरो, देवदर्शन उराँव, अनील उराँव, अंजलि कुमारी, निशा उराव, सुनीला उराव, गीता उराव, प्रीति उराँव, कुशुम उराँव, माधुरी उराँव आदि उपस्थित थे।

Related posts

गोड्डा में एक नाबालिक प्रेमी जोड़े का शव पेड़ से लटका मिला…

Nitesh Verma

सरला बिरला में प्रिंसिपल मीट वर्कशॉप का समापन

Nitesh Verma

दिउड़ी मंदिर में तालाबंदी के विरोध में बुंडू तमाड़ बंद

Nitesh Verma

Leave a Comment