झारखण्ड धनबाद

मतगणना के दौरान काउंटिंग स्टाफ ध्यान पूर्वक काम करें,ड्यूटी में लापरवाही भारी पड़ सकती है: उपायुक्त

धनबाद (सरबजीत सिंह) : मतगणना के दौरान सभी काउंटिंग स्टाफ ध्यानपूर्वक अपना काम करें। इलेक्शन ड्यूटी के दौरान थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। उपरोक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने आज न्यू टाउन हॉल में काउंटिंग स्टाफ को दिए जा रहे प्रशिक्षण के दौरान कहीं!उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार काउंटिंग स्टाफ स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक कंट्रोल यूनिट ले जाएंगे।

काउंटिंग के बाद उसे वापस स्ट्रांग रूम में रखेंगे। काउंटिंग की पूरी प्रक्रिया के दौरान उन्हें कंट्रोल यूनिट को लाना है और वापस ले जाना है।उन्होंने कहा काउंटिंग के दौरान मतदान केंद्र के अनुसार फ्लो चार्ट दिया जाएगा। फ्लो चार्ट के अनुसार कंट्रोल यूनिट दिया जाएगा। काउंटिंग स्टाफ इसका मिलान कर लेंग!काउंटिंग स्टाफ को ई.टी.पी.बी.एस., पोस्टल बैलट व ईवीएम से काउंटिंग की प्रक्रिया सहित अन्य बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया।वहीं प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर संतोष गुप्ता ने कंट्रोल यूनिट ऑन करने, वोट की संख्या का मिलान करने, क्लोज बटन, सील सहित अन्य के संबंध में विस्तार से बताया।इस अवसर पर उपायुक्त माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री जियाउल अंसारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कालीदास मुंडा, मुख्य प्रशिक्षक श्री दिलीप कुमार कर्ण, श्री राजकुमार वर्मा, श्री संजय कुमार, श्री कुमार वंदन, श्री कुलदीप सहित अन्य लोग मौजूद थे।वहीं एक अन्य बैठक में प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर श्री संतोष गुप्ता ने ऑब्जर्वर सेल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को उनके दायित्व के संबंध में समाहरणालय में ब्रीफ किया।

Related posts

गोठटांड़ डीवीए स्कूल के पीछे रेलवे लाइन के किनारे संदेहास्पद स्थिति में 42 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद

admin

बोकारो रक्तवीर परिवार के संस्थापक संजय शर्मा ने अपने 50वें रक्तदान पर किया शिविर का आयोजन

admin

आदिवासियों की सामाजिक व रैयती जमीन की लूट को रोकने के लिए 30 अगस्त को उपायुक्त कार्यालय का घेराव

admin

Leave a Comment