रिपोर्ट : पंकज सिन्हा
पेटरवार : पेटरवार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी 15 ओर 16 जनवरी तक बेरमो विधानसभा क्षेत्र संख्या 35 के अंतर्गत पड़ने वाले पेटरवार प्रखंड के 10 पंचायतों में स्थित मतदान केंद्रों पर ईवीएम एवं वीवीपैट को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इसी निमित्त गुरुवार को सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो ने अपने कार्यालय कक्ष में पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बेरमो विधानसभा क्षेत्र के अधीन पड़ने वाले 10 पंचायतों के मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। बैठक के दौरान सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी संतोष कुमार महतो ने दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान मतदाताओं के साथ जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दलों से सहयोग करने की अपील की है।