कसमार झारखण्ड धार्मिक बोकारो

मधुकरपुर की महिलाओं ने की विपतारिणी पूजा

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : प्रखंड अंतर्गत मधुकरपुर की महिलाओं ने मां विपतारिणी दुर्गा देवी की पूजन कर अपने विपत्तियों से उबारने के लिए कामना की। मधुकरपुर स्थित मां दुर्गा मंदिर में काफी संख्या में जाकर महिलाओं ने प्रसाद चढ़ाते हुए पूजा अर्चना की।

इस दरमियान महिलाओं ने उपवास व्रत रखते हुए माता की उपासना की। इस बीच माताओं में काफी उल्लास देखने को मिला। यहां हम आपको बताते चलें कि मां विपतारिणी देवी जो कि मां दुर्गा देवी का ही एक स्वरूप है, जिनकी पूजा अर्चना मधुकरपुर के अलावे कसमार प्रखंड के कई स्थानों में जैसे चंडीपुर, कसमार, धधकिया, बगदा, सिंहपुर, खैराचतर इत्यादि जगहों पर बड़े ही धूम धाम के साथ की जाती है। माताएं बड़े ही श्रद्धा और विश्वास के साथ विपतारिणी माता पर आस्था रखते हुए यह त्योहार मनाकर माता से अपने सभी विपत्तियों का शमूल नष्ट कर सुखी जीवन प्रदान करने की चाहत रखती हैं। मधुकरपुर दुर्गा मंदिर में मां विपतारिणी देवी जी का पूजन कर रहे पंडित स्वरूप ठाकुर व सुमित ठाकुर ने कहा कि लगभग 30 वर्षों से प्रतिवर्ष इस इस मंदिर में मां विपतारिणी देवी की पूजा अर्चना की जा रही है, जिसकी शुरुआत इसी गांव के ही पंडित स्वर्गीय राखोहरी ठाकुर ने की थी। यहां की माताओं का मां विपतारिणी देवी पर अटूट विश्वास है।वहीं गांव के ही पंचायत समिति सदस्य पंडित इंद्रजीत पांडेय ने कहा कि यह पर्व प्रतिवर्ष रथ द्वितीय के बाद पड़ने वाले पहले मंगलवार को की जाती है। श्री पाण्डेय ने कहा यह पर्व बड़ा ही महत्वपूर्ण पर्व है जिसे श्रद्धा और विश्वास के साथ करने से उसे जीवन में कभी विपत्तियों का सामना नहीं करना पड़ता है। इसीलिए सभी स्त्री पुरुष को यह पर्व करना चाहिए।

Related posts

विश्व आदिवासी दिवस को लेकर केन्द्रीय सरना समिति की तैयारी पूरी

admin

भर्रा बस्ती के भर्रा XI टीम के जीत के साथ संपन्न हुआ बोकारो ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता

admin

अर्पिता महिला मंडल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ

admin

Leave a Comment