झारखण्ड राँची राजनीति

मध्यप्रदेश में संगठन सशक्तिकरण के मिशन पर सुखदेव भगत, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिए दिशा-निर्देश

नितीश मिश्र, राँची
राँची : लोहरदगा लोकसभा से सांसद रहे एवं एआईसीसी के मध्य प्रदेश प्रभारी पर्यवेक्षक सुखदेव भगत ने कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर, सोनदवा, उदयगढ़ और काठीवाड़ा प्रखंडों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठकें कीं और संगठन की स्थिति का जायजा लिया।

प्रखंड स्तर पर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। बैठकों को संबोधित करते हुए भगत ने कहा कि यह दौरा आदरणीय राहुल गांधी की सोच के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य मध्य प्रदेश में कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है।

सुखदेव भगत ने स्पष्ट कहा कि संगठन में निष्क्रियता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो कार्यकर्ता समर्पित भाव से पार्टी के लिए कार्य करेंगे, उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ दी जाएंगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे मिशन मोड में पार्टी को सशक्त करें।

बैठक के उपरांत उन्होंने व्यक्तिगत रूप से सभी कार्यकर्ताओं से सुझाव लिए और कहा कि इन सुझावों को पार्टी नेतृत्व तक पहुंचाया जाएगा ताकि संगठनात्मक सुधार में उपयोग हो सके।

Related posts

Vedanta ESL Steel trumps competition & wins Gold Medal for Best Safety Practices at the prestigious 5th CII National EHS Circle Competition

admin

हेमन्त सोरेन से मिले प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष, राज्य की वर्तमान स्थिति पर हुई चर्चा

admin

पर्यावरणविद कौशल ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ आम का पौधा देकर किया उत्साहवर्द्धन

admin

Leave a Comment