रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह
धनबाद/एगारकुंड(खबरआजतक):- स्कूल शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है, शिक्षा एक व्यापक लक्ष्य है,शिक्षा बच्चों के अंदर विचार और कर्म की स्वतंत्रता विकसित करती है, दूसरों के कल्याण और उनकी भावनाओं के प्रति संवेदनशीलता उत्पन्न करती है उक्त बातें एगारकुंड दक्षिण पंचायत स्थित मध्य विद्यालय, एगारकुंड में नोटबुक, स्कूल बैग एवं ज्ञान सेतु पुस्तक वितरण समारोह में एगारकुंड प्रखंड के उप प्रमुख विनोद कुमार दास ने कहा ही। साथ ही कहा कि विद्यालय में छात्रों उपस्थिति के अनुकूल शिक्षक की कमी रहने के बावजूद अच्छी शिक्षा दिया जाना दूसरे विद्यालय के लिए प्रेरणा है; विद्यालय भवन जर्जर अवस्था में है इसकी वृहद मरम्मती की आवश्यकता है इस विषय पर विभाग को ध्यान देना चाहिए ! प्रखंड पंचायत शिक्षा समिति के सदस्य मेयना बाउरी ने कहा कि विद्यालय में अतिरिक्त वर्ग कक्ष, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, कार्यालय आईसीटी लैब ,चावल भंडारण हेतु कमरा की आवश्यकता है इसके निर्माण हेतु विभाग को कदम उठाना चाहिए उन्होंने कहा कि प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा के द्वारा विद्यालय की विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाती है जो प्रसन्नता की बात है ! एगारकुंड दक्षिण पंचायत के मुखिया अजय कुमार राम ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि डी एम एफ टी मद से विद्यालय भवन की मरमती, एक कमरे का निर्माण की स्वीकृत होने के बावजूद उक्त मद में राशि आवंटित नहीं की गई है जिसके कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाई है इस पर उच्च अधिकारी को सकारात्मक पहल की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्रयास कार्यक्रम संचालित है जिसके कारण बच्चों की औसत उपस्थिति प्रतिदिन अच्छी रहती है वही इस कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य गौरी दास, कुसुम दत्त, वार्ड सदस्य अनीता बॉउरी, शिक्षक प्रमोद राव ,कुमारी सोना दास ,पंपीखान, विदन मंडल, प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा , भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजीत मोदी, भाजपा नेता छोटू आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे !