झारखण्ड धनबाद

मध्य विद्यालय एगारकुंड में अभिभावक शिक्षक की बैठक में मतदान के दिन सपरिवार उपस्थित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बातें कहीं

एगारकुंड:- हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदान भविष्य का विधाता होता है उक्त बातें मध्य विद्यालय एगारकुंड,निरसा-3 के परिसर में गुरुवार को अभिभावक शिक्षक की बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक -सह- निर्वाचन नोडल पदाधिकारी एगारकुंड प्रमोद कुमार झां ने कही बैठक में वोटर रजिस्ट्रेशन ,वोटर हेल्पलाइन ऐप , अभिभावकों एवं उनके परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में है या नहीं, मतदान के दिन सपरिवार उपस्थित होकर अपने मताधिकार के प्रयोग करने आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई वहीं झा ने कहा कि कार्यपालिका, विधायिका, न्यायपालिका, पत्रकारिता चारों स्तंभ हमारे लोकतंत्र को मजबूती प्रदान किए हुए हैं , हमें गर्व है हमारे लोकतंत्र पर हमारे लोकतांत्रिक मूल्यो पर हमारे संविधान निर्माता पर हमें गर्व है उन्होंने कहा कि अपना मत गुप्त रखें ईवीएम में बटन दबाने के बाद रुक कर VVPAT में देखें कि आपने अपना मतदान जिसे दिया है उसी की पर्ची दिख रही है या नहीं. वहीं बैठक में विदनमंडल, कुमारी सोना दास, पंपी खा,ज्योति कुमारी, प्रमोद कुमार झा ,सीमा देवी, गुड़िया देवी ,बिंदु बाउरी,साधना बाउरी, उत्तरा बाउरी,पूजा देवी ,लक्ष्मी मोदी, ललिता देवी, लालती देवी, तुलसी कोडा, प्रमोद राव , जमुनाबाउरी, मारुति बाउरी, हेमलाल बाउरीआदि उपस्थित थे

Related posts

बोकारो : जेईई मेन में डीपीएस बोकारो का दबदबा बरकरार, 99.83 पर्सेंटाइल के साथ कृष बना टॉपरडिजिटल

admin

जदयू झारखण्ड के प्रदेश नेताओं से मिले बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार

admin

सक्षम सेंटर और डिजिटल ट्रांजैक्शन अभियान का हुआ शुभारंभ

admin

Leave a Comment