सरबजीत सिंह, धनबाद:
धनबाद (ख़बर आजतक): मध्य विद्यालय पॉटरी, कालीमंडा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा श्री रजत माणिक बाखला एवं सीएससी धनबाद के प्रभारी डॉ. रोहित गौतम द्वारा बच्चों के बीच स्कूल किट, बैग, चॉकलेट आदि का वितरण किया गया। साथ ही विद्यालय में बच्चों के बैठने व खेल-कूद के लिए दरी भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर श्री बाखला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। सरकारी विद्यालयों में निजी स्कूलों जैसी सुविधाएं प्रदान करने का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा संसाधनों की कमी से वंचित न रहे।
डॉ. रोहित गौतम ने जानकारी दी कि समय-समय पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है और आवश्यकतानुसार दवाएं दी जाती हैं ताकि बच्चों में खून की कमी जैसी समस्याएं उत्पन्न न हों।
इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजीव रंजन मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में सीआरपी पंकज कुमार सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक विष्णु लाल किस्कू, शिक्षक अरुण कुमार सिंह, शिक्षिका बिंदु कुमारी, माधवी कुमारी, बीँकू दा, वार्ड सदस्य मिलन बाउरी तथा माता समिति की सदस्यगण एवं विद्यालय के सभी छात्र उपस्थित रहे।