झारखण्ड राँची

मनरेगा कानून में बदलाव के विरोध में कांग्रेस का पैदल मार्च, केंद्र सरकार पर तीखा हमला

नितीश मिश्रा


रांची (ख़बर आजतक) : केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा कानून में प्रस्तावित बदलाव के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में सोमवार को मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत बापू वाटिका से लोकभवन तक पैदल मार्च निकाला गया। मार्च से पूर्व महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांग्रेसजनों को आंदोलन जारी रखने की शपथ दिलाई गई।
मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के. राजू ने कहा कि यूपीए सरकार ने मनरेगा के जरिए 100 दिन का रोजगार कानूनी अधिकार दिया था, जिससे ग्रामीण गरीबों को आर्थिक सुरक्षा मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि नए कानून में पंचायतों के अधिकार छीने जा रहे हैं और ठेकेदारी व्यवस्था को बढ़ावा दिया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मनरेगा बजट में कटौती, केंद्र–राज्य अंशदान में बदलाव और काम पर प्रतिबंध को गरीब विरोधी बताया। कार्यक्रम में कई मंत्री, सांसद, विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

Related posts

गोमिया में कई होटलों में पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया

admin

भारतीय सेनाओ के सम्मान में चिरकुंडा में निकाली गई तिरंगा यात्रा

admin

आजसू 30 जून को पूरे राज्य में मनाएगी हूल दिवस

admin

Leave a Comment