झारखण्ड धार्मिक बोकारो

मनसा देवी मंदिर में पूजनोत्सव के 25 वर्ष पूरे, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मना रजत जयंती समारोह

बोकारो (ख़बर आजतक) : मनसा देवी मंदिर सेक्टर 2डी में पूजनोत्सव के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर छोटानागपुर सांस्कृतिक महोत्सव समिति के बैनर तले रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बिरंची नारायण थे। समिति के अध्यक्ष शंकरलाल गोप एवं सचिव गौतम सिंह ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि वर्ष 2001 में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी तथा पूर्व मंत्री स्व. समरेश सिंह की उपस्थिति में मंदिर की स्थापना की गई थी। बीते 25 वर्षों में यह मंदिर बोकारो के आध्यात्मिक और सामाजिक जीवन का महत्वपूर्ण केंद्र बन चुका है।
समारोह में सचिव गौतम सिंह चौधरी, प्रकाश चटर्जी, के.के. मंडल, रामेश्वर सिंह, बनबिहारी गोराई, संतोष कुमार महती, निर्गल महतो, उमेश चंद्र बाउरी, मुकुल कुमार, प्रकृत लाल महतो, जर्नादन मित्रा, शक्ति मित्रा, निमाई महतो, राघु महतो, घनश्याम हजाम, मोतीलाल महतो सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भक्ति और उत्साह का माहौल बना

Related posts

चम्पाई के भाजपा में शामिल होने पर अमर बाउरी ने दी शुभकामनाएँ

admin

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बी.आई.टी मेसरा) का 69वाँ स्थापना दिवस समारोह हुए सम्मिलित

admin

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी गुरुवार को करेंगे पाकुड़ के गोपीनाथपुर गाँव का दौरा

admin

Leave a Comment