धनबाद (प्रतीक सिंह) : मनीष कोचिंग सेन्टर, झरिया द्वारा कर्नाटका कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस के सहयोग से मंगलवार को श्री अग्रवाल धर्मशाला, झरिया में “कैरियर काउंसलिंग सह प्रतिभा सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह जी, विशिष्ट अतिथि मारवाड़ी सम्मेलन झरिया के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल, CREDAI राजस्थान के संरक्षक श्री अनुराग शर्मा, धनबाद के सुप्रशिद्ध हृदय रोग विशेसज्ञ डॉक्टर बिपिन सिन्हा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष रितेश शर्मा ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर किया गया। उसके बाद स्वागत भाषण कुणाल कुमार ने दिया।
कार्यक्रम को दो चरणों मे प्रस्तुत किया गया। प्रथम चरण में कैरियर काउंसलिंग का कार्यक्रम किया गया जिसमें बैंगलोर से पधारे कर्नाटका कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस के एडमिशन डायरेक्टर सह प्लेसमेंट अफसर श्री सलाहुद्दीन पीराली बतौर काउंसलर उपस्थित थे। श्री पीराली ने बच्चों को बारहवीं के बाद के कोर्सेज की जानकारी प्रदान की खास कर मास्टर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट। उन्होंने बच्चों को बारहवीं के बाद आने वाली कठिनाइयों से अवगत कराया और साथ ही साथ उन कठिनाइयों को दूर करने का गुरु मंत्र भी बताया। कार्यक्रम में 305 बच्चों ने पंजीकरण करवाया। उन्होंने बच्चों को बताया कि पढ़ाई के साथ साथ एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज में भाग लेने को भी कहा। उन्होंने बताया कि एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज को बाहर के कॉलेजेस में बहोत महत्व दिया जाता है और कैंपस प्लेसमेंट में भी मददगार साबित होता है।
मुख्य अतिथि श्रीमती पूर्णिमा सिंह जी ने अपने संबोधन में बच्चों को अच्छे नंबर के लिए प्रोत्साहित किया और कहा की आप भविष्य में कहीं भी चले जाएं अपने जन्म स्थान को कभी न भूले और उसके लिए जरूर कुछ न कुछ करे। जहां भी रहे भारत का झंडा हमेशा ऊंचा रहे।
दूसरे चरण में मनीष कोचिंग सेन्टर के मेधावी बच्चों का सम्मान किया गया। जो बच्चे इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में 90% या उससेअधिक अंक प्राप्त किये है उनको सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। नंदिनी गर्ग, वैष्णवी कुमारी, जहान्वी वीरानी एंव आस्था मिरानिया ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में CBSE की डिस्ट्रिक्ट टोपर और झारखंड में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली स्नेहा कुमारी भी थी जिन्होंने 97.6% अंक प्राप्त किया और लेखांकन में 100 में 99 प्राप्त किये। ICSE बोर्ड की डिस्ट्रिक्ट टोपर वंशिका बिलस्का और 2nd टोपर खुशी अग्रवाल, DAV कोयलनगर की टोपर मयूरी अग्रवाल, denobili CMRI के टोपर केशव खेमका, हर्षिल शेठ, कनक सिंह, रितिका पॉल, जसप्रीत कौर, मधु कुमारी, राधिका तायल, इशिका सिंह, प्राची कुमारी, सिद्ध अग्रवाल, अश्लेषा कुमारी, सृष्टि अग्रवाल, वेदांश अग्रवाल, शौर्य अग्रवाल, राहुल कुमार, उत्सव मित्तल, कशिश अग्रवाल, आहान अग्रवाल, राजन कुमार मोदी, तेजश खैतान, अभी केडिया, इशिका जैस्वाल, साक्षी सिंह, खुशी बरनवाल, विभोर अग्रवाल,पलकप्रीत कौर सलूजा, कृष्णा मोदी, कृत जैस्वाल, अंकित कुमार हलवाई, विनाल साह को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कुछ पुरातन विद्यार्थियों का भी अभीनंदन किया गया।
कोचिंग सेन्टर के संचालक मनीष शर्मा ने बताया कि उन्होंने कोचिंग की स्थापना 2003 में की थी, यहां से पढ़े बच्चों में 2007 में मयंक अग्रवाल इंडिया टोपर, 2012 में आकाश मटालिया AIR 4, 2015 में सिमरन केजरीवाल AIR 3, 2019 में शैवी गोयल AIR 2 शामिल है। यहां से पढ़े लगभग 100 से ज्यादा बच्चे आज CA बन चुके है। 2014 में UPSC पास कर IRS बने राजकरण अग्रवाल भी यहीं के विद्यार्थी थे।
मंच संचालन डॉ. सिद्धि हेलिवाल और सुश्री कृष्णा अग्रवाल ने किया, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। कार्यक्रम में अमर अत्रि, विकाश खेमका, अनिल खेमका, प्रवीण केजरीवाल, गौतम ओझा, अमर अत्रि, सुनीता खंडेलवाल, अनिता शर्मा, जाया शर्मा, कृष्णा अग्रवाल, नीतू तिवारी, जोनी शर्मा, सुधा मिश्र, पूनम शर्मा, बजरंग अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल आदि उपस्थित थे।