नितीश मिश्र, राँची
राँची/गिरिडीह (खबर आजतक): नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को चंदौरी मंडल के +2 हाई स्कूल तिसरी बरमसिया स्थित बूथ संख्या 116 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” को कार्यकर्ताओं एवं आम जनों के साथ मिलकर सुना।
इस अवसर पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि “मन की बात” कार्यक्रम देशवासियों से जुड़ने का एक सशक्त माध्यम बन गया है, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी समाज के हर वर्ग से संवाद स्थापित करते हैं और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर प्रेरक संदेश देते हैं।
उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी की नीतियों और विचारों को जन-जन तक पहुँचाने में मदद मिलती है।
इस आयोजन से ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया और लोगों ने प्रधानमंत्री की बातों को गंभीरता से सुना।