झारखण्ड धनबाद

मरीजों को बेहतर इलाज एवं सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता : उपायुक्त

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह /प्रतीक सिंह

धनबाद(खबर आजतक):-उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम लॉ एंड आर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद एवं एसडीएम श्री उदय रजक मौजूद रहें।इस दौरान उन्होंने ओपीडी, वाह्य विभाग, शिशु विभाग, फिजियोथैरेपी विभाग, सर्जरी विभाग, एक्सरे रूम, अल्ट्रासाउंड केंद्र, जेनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड आईसीयू, स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग अंतः कक्ष, मेडिसिन स्टोर रूम, रजिस्ट्रेशन काउंटर समेत विभिन्न विभाग एवं सेंटर का निरीक्षण किया।

उपायुक्त ने एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन, विभागाध्यक्ष एवं वरीय डॉक्टरो से वस्तु स्थिति का जायजा लिया। उपायुक्त ने अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यरत आउटसोर्सिंग एजेंसी को निर्देश दिया गया कि अगर आगे से ऐसी लचर व्यवस्था दिखाई दी तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को पत्राचार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा की सफाई कार्य के विशेष निरीक्षण हेतु जिला से वरीय पदाधिकारी अपॉइंट किया जाएगा जो लगातार सफाई कार्य पर मॉनिटरिंग रखेंगे।निरीक्षण के दौरान बहुत सारी कमियां पाई गई जिसे दूर करने के लिए अधीक्षक एवं संबंधित विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि कुछ कमियां है जो आधारभूत संरचना संबंधित है एवं कुछ कमियां मैनपॉवर संबंधित है जो चीज अस्पताल के स्तर पर ठीक होनी है उसके लिए अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन को निर्देशित किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी उपलब्ध फंड एवं मैनपॉवर हैं उसका ऑप्टिमम प्रयोग है वह सबसे महत्वपूर्ण कार्य है, जो की डॉक्टर एवं प्रबंधन को करने की आवश्यकता है। वहीं उन्होंने कहा कि जो भी प्राइवेट एम्बुलेंस मनमाने ढंग से अस्पताल परिसर में अपनी गाड़ी लगते हैं उन्हें बाहर करवाए, नही मानने पर डीटीओ को सूचना दे उनकी रेजिस्ट्रेशन रद्द की जाएगी।अधीक्षक को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि जो भी मरीज अस्पताल में आते हैं उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है, इसको ध्यान में रखते हुए मौजूदा रिसोर्स की उपलब्धता के साथ मरीज को समुचित इलाज, बेड, जांच, दवाएं आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि जो भी समय डॉक्टर हेतु निर्धारित की गई है वो समय से पहुंचे। इसके अलावा खराब पड़े मशीनों खासकर एक्स-रे मशीन की मरम्मती, रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति, अपने-अपने ओपीडी के रजिस्टर मेंटेन, सुरक्षा व्यवस्था, एम्बुलेंस की व्यवस्था, दावों की उपलब्धता, वैक्सीन की उपलब्धता, स्ट्रैचर की उपलब्धता समेत अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए!मौके पर उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, एडीएम लॉ एंड आर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद,अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह समेत कई वरीय डॉक्टर मौजूद रहें।

Related posts

जेवर व्यवासियों पर हो रहे डकैती और हत्या को लेकर सोना चाँदी की प्रतिष्ठान बंद, 50 करोड़ का कारोबार प्रभावित

admin

डीपीएस बोकारो की प्रधानाध्यापिका डॉ. सरिता समेत दो शिक्षिकाओं को मिला गार्गी मंजू सम्मान

admin

विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में डीएवी-6 के 164 विद्यार्थी हुए सम्मानित

admin

Leave a Comment