गोमिया झारखण्ड बोकारो

मलेशिया में फंसे झारखंड के 70 मजदूर, वीडियो शेयर कर सरकार से वतन वापसी की लगाई गुहार

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : झारखंड के हजारीबाग, गिरिडीह,बोकारो और धनबाद जिले के मजदूरों का विदेश में फंसने का सिलसिला जारी है. झारखंड के प्रवासी मजदूरों के विदेश में फंसे होने का मामला एक बार फिर मलेशिया से सामने आया है. इस बार झारखंड के 70 प्रवासी मजदूर मलेशिया में फंसे हुए हैं. पिछले चार माह से मजदूरों को कंपनी द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है. मजदूरों के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है.

मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपनी दुर्दशा बताई है और सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है. साथ ही उन्होंने बकाया वेतन के भुगतान की मांग भी की है.केंद्र और राज्य सरकार से मदद की अपील:प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले सिकंदर अली ने भारत सरकार और राज्य सरकार से मजदूरों की मदद की अपील की है. उन्होंने कहा कि रोजगार की कमी के कारण झारखंड में हर दिन कहीं न कहीं से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. लोग रोजी-रोटी की तलाश में विदेश जाते हैं, वहां उन्हें प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है. ऐसे में बड़ी मुश्किल से मजदूर अपने वतन लौट पा रहे हैं. सरकार को मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए रोजगार की व्यवस्था करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि झारखंड के 70 मजदूर मलेशिया में फंसे हुए हैं.ये मजदूर फंसे हैं:हजारीबाग,गिरिडीह,बोकारो और धनबाद जिले के रहने वाले हैं.

Related posts

ब्लडमैन सलूजा ने अपने जन्मदिन पर किया 52वीं बार रक्तदान

admin

डी ए वी पब्लिक स्कूल तेनुघाट में प्रबंधक ने किया औचक निरीक्षण

admin

प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर किसान रामदास बेदिया को राष्ट्रपति भवन से मिला डिनर का न्योता

admin

Leave a Comment