कसमार झारखण्ड बोकारो

महंगाई : प्याज की कीमतों में भारी उछाल, दोगुनी तेजी से बढ़ रहे प्याज के दाम

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक): देश भर के सब्जी बाजारों में प्याज की कीमतों में अचानक भारी उछाल देखने को मिल रहा है। बोकारो मे सोमवार को प्याज की कीमत 70 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं। प्याज की दाम में बढ़ोतरी का असर ग्राहकों और उनके बजट पर पड़ने लगा है। ग्राहकों ने सरकार से प्याज के बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने का अनुरोध किया। इसी बीच, सरकार ने ग्राहकों को सस्ती कीमत पर प्याज की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के लिए कदम लिए हैं। इसे देखते हुए, केंद्र सरकार ने 28 अक्टूबर को 29 अक्टूबर से 31 दिसंबर, 2023 तक प्याज के निर्यात पर शुल्क घोषित कर दिया है। दिसंबर तक अब प्याज का निर्यात मूल्य 60 रुपये किलो रहेगा, जो पहले 40 रुपये किलो था। निर्यात शुल्क बढ़ाने से घरेलू मार्केट में प्याज ज्यादा पहुंचेगी, जिससे दाम कम होने के आसार हैं।

Related posts

राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 23 से 27 अगस्त तक खेलगाँव के टाना भगत इनडोर स्टेडियम में होगा आयोजित: मथुरा प्रसाद महतो

admin

आजसू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित, अधिवक्ता आशुतोष वर्मा हुए सुदेश के

admin

तीन-दिवसीय अंतर क्षेत्रीय संस्थान फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन धनबाद व आसनसोल के बीच मैच, धनबाद 3‐0 से पराजित

admin

Leave a Comment