झारखण्ड राँची राजनीति

महली समाज आदिवासी समाज का अंग : बंधु तिर्की

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): महली समाज की समस्याओं को लेकर रविवार को पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के आवास में महली समाज के अगुआ अमित महली के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें सैकड़ों महली समाज के युवा शामिल हुए एवं अपनी समस्याओं को रखा।

महली समाज के युवाओं को संबोधित करते हुए बंधु तिर्की ने कहा कि महली समाज आदिवासी समाज का अंग है परंतु जो अधिकार उन्हे मिलना चाहिए राज्य बनने के बाद भी इन अधिकारों से वंचित है।

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ इन तक नहीं पहुँच रहा है। इसका विशेष कारण है कि इस समाज के प्रति किसी राजनैतिक पार्टी ने नहीं सोचा भाजपा इन्हें सिर्फ वोट बैंक के रुप में इस्तेमाल करती रही। जाति और धार्मिक ध्रुवीकरण के नाम पर इस जाति का शोषण किया जाता रहा। काँग्रेस इनके राजनीति, सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए कटिबद्ध है। आज महली समाज के अगुआ को भी अपने समाज के विकास के लिए आगे आने की जरुरत है उन्हें अपने समाज के हित के लिए हर पल फ़ौजी की तरह मुस्तैद रहना होगा।

इस बैठक में सोहनी कुमारी, संगीता कुमारी,ज्योति कुमारी, सुंदरी देवी, रोहित महली, शिवशंकर महली, आनंद महली, सागर महली, शिवराज महली, आकाश महली, जगदीश महली, अरुण महली, राजकुमार महली आदि शामिल थे।

Related posts

राज्यपाल से मिले उत्तरी छोटानागपुर आयुक्त, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति

admin

झारखण्ड : पूरे परिवार के साथ मेरे भाई के शादी के रिसेप्शन में चांडिल पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

admin

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में अवर सचिव संजय प्रसाद श्रीवास्तव निलंबित

admin

Leave a Comment