झारखण्ड राँची

महात्मा गाँधी के विचारों को मूर्त रूप देना ही सच्ची श्रद्धांजलि: डॉ तपन शांडिल्य

डीएसपीएमयू में एनएसएस और एनसीसी इकाई के द्वारा गाँधी जयंती का आयोजन।

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में सोमवार को गाँधी जयंती के मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को स्मरण कर उनके विचारों को संकल्प के तौर पर आत्मसात करने पर बल दिया गया। कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने इस मौके पर अपने उदबोधन में कहा कि इतने वर्षों के बाद भी महात्मा गाँधी अपने विचारों के माध्यम से आज भी प्रासंगिक और अनुकरणीय है। उदाहरण के तौर पर पूरा देश आज जिस स्वच्छता अभियान को आत्मसात करने का प्रयास कर रहा है, उसकी संकल्पना आज से लगभग 100 वर्ष पूर्व महात्मा गाँधी ने दी थी। आज भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है, इसमें भी राष्ट्र की संप्रभुता, सामूहिकता और समाज के अंतिम व्यक्ति के प्रति सकारात्मक सोच की भावना महात्मा गाँधी की परिकल्पना में शामिल थे।

उन्होंने कहा कि वर्षों पूर्व जिस अहिंसा की बात बापू ने की थी आज सारा विश्व उसी शांति और सहयोग की दिशा तलाश कर रहा है। आज आवश्यकता इस बात की है कि उनकी जयंती पर उनके विचारों को आत्मसात कर संकल्पित होकर समाज, राज्य और देश के प्रति निष्ठा के साथ अपना योगदान दें। इस दौरान डॉ तपन शांडिल्य ने अपने उदबोधन में भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें स्मरण करते हुए कहा कि सादगी के प्रतीक इस महान महापुरुष की जयंती भी आज है। इस मौके पर हम उन्हें किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके महत्व को दर्शाने के लिए, जय जवान,जय किसान के नारे के लिए याद करते हैं और साथ ही उनकी सरलता और विनम्रतापूर्ण व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की कोशिश करते है। उन्होंने दोनों महापुरुषों के जीवन से सीख लेने की बात कही। इस अवसर पर एनएसएस के विद्यार्थियों ने महात्मा गाँधी से संबंधित वैष्णव जन गीत को गाया। इसके उपरांत कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने एनएसएस और एनसीसी इकाई के शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ विश्वविद्यालय परिसर में कई पौधों का रोपण किया।

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ नमिता सिंह के अलावा एनएसएस और एनसीसी के डॉ शमा सोनाली, डॉ शालिनी लाल, डॉ सुची संतोष बरवार और डॉ जीसी बास्के सहित एनएसएस और एनसीसी के लगभग 150 विद्यार्थियों की उपस्थित थे।

यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी प्रो राजेश कुमार सिंह ने दी।

Related posts

गोमिया : कोयले की गुणवत्ता की जांच पुनः कराने की मांग को लेकर दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने कोयला मंत्री को लिखा पत्र…

admin

राष्ट्रपति से राजभवन में मिले हेमन्त सोरेन, पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर किया अभिनंदन

admin

राज्यपाल सह कुलाधिपति से मिले आरयू कुलपति एवं डीएसपीएमयू कुलपति

admin

Leave a Comment