Uncategorized

महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट नामांकन न होने पर होगा आन्दोलन : यग देव

कसमार (ख़बर आजतक) : बोकारो जिला अंतर्गत चास महाविद्यालय चास परिसर में चास महाविद्यालय छात्र संघ की और से इंटरमीडिएट की पढ़ाई एवं नामांकन बन्द हो जाने के सम्बंध में प्रेसवार्ता रखी गई जिसमें महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व सचिव युगदेव महथा ने कहा की बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के अंतर्गत आने वाले सभी अंगीभूत महाविद्यालय में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद कर दी गई है लेकिन पूरे झारखंड में इंटरमीडिएट की पढ़ाई अभी भी चालू है, सरकार के आदेश के बावजूद भी विनोद बिहारी महतो कोलांचल विश्वविद्यालय इंटरमीडिएट की पढ़ाई को प्रारंभ नहीं कर रही है। जिसके कारण गरीब छात्र छात्राओ नामांकन नही ले पा रहे है और प्रत्येक दिन महाविद्यालय में आकर परेशान घूम रहे हैं और साथ ही साथ इंटरमीडिएट में काम कर रहे कर्मचारियों पर भी बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो रही है तथा मानव संसाधन विकास विभाग के द्वारा जारी पत्र की अवहेलना है छात्र और शिक्षक हित में काफी कष्टदायक है कृपया पूर्व कथन के अनुसार और जारी पत्र के अनुसार पहले की भांति ही विनोद बिहारी महतो कोलांचल विश्वविद्यालय धनबाद में सभी अंगीभूत महाविद्यालय में नामांकन लेने अनुमति प्रदान की जाए, अगर आगे इस पर सरकार एवं विश्वविद्यालय कोई कार्यवाही नही करती है तो आचार संहिता के बाद सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन होगा।। युगदेव महथा एवं सदस्यों ने कहा कि यह मामला मानव अधिकार आजीविका से जुड़ा जीवन के मौलिक अधिकार की रक्षा का भी महत्वपूर्ण विषय है इंटर में छात्रों के नामांकन या अध्यापन की व्यवस्था जारी रखा जाए क्योंकि इस क्षेत्र में गरीब दलित आदिवासी पिछड़ा रोज कमाने वाले दिहाड़ी मजदूर और गरीब तबके के बच्चे पढ़ते हैं जो प्राइवेट संस्थानों में अधिक पैसा देकर के पढ़ने में सक्षम नहीं है साथ ही उनके साथियों ने झारखंड के महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति से आग्रह किया कहा कि मोहदय से विनम्र निवेदन है कि आजीविका के समायोजन की वैकल्पिक व्यवस्था भरोसेमंद व्यवस्था किए जाने तक अध्यापन तथा व्यवस्था संचालक को जारी रखा जाए एवं आदेश दिया जाए विश्वविद्यालय को की जल्द से जल्द बच्चों का नामांकन ली जाए। मौके पर उपस्थित छात्र संघ के सदस्य भरत कुमार चक्रम, समाजसेवी प्रशांत त्रिवेदी जी, महाविद्यालय कर्मचारी मुकेश कुमार, रथु रजवार , मटुका बावरी , रामु राय , संदीप रजवार, पटला बावरी , रणधीर कुमार पांडेय , राहुल सिंह ,मंजेश महथा एवम महाविद्यालय के छात्रा समेत अन्य मौजूद रहे।

Related posts

एबीवीपी का महापर्व सदस्यता अभियान का शुभारंभ पी.के .राॅय मेमोरियल कॉलेज धनबाद से किया गया

admin

गोमिया : 97 दिव्यांगजनों के बीच गोमिया विधायक ने किया उपकरणों का वितरण

admin

24 मार्च को होने वाली मैट्रिक इंटर रद्द करे हेमन्त सरकार, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन : प्रतुल शाहदेव

admin

Leave a Comment