Uncategorized

महावीर जयंती के दिन शहर में मांस-मीट पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर जैन समाज ने उपायुक्त को लिखा पत्र

बोकारो (ख़बर आजतक) : जैन समाज ने महावीर जयंती के उपलक्ष्य में शहर में मांस-मीट पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए एक पत्र उपायुक्त बोकारो एवं अपर नगर आयुक्त, चास नगर निगम को लिखा है। जैन मिलन के अध्यक्ष संजय बैद एवं सचिव आलोक कुमार जैन ने संयुक्त रूप से कहा की महावीर जयंती को पूरे देश में अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है।महावीर जयंती के दिन मांस मीट यह बेचने पर प्रतिबंध से भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो को बल मिलेगा। बैद ने कहा की कई राज्यों में अहिंसा दिवस को देखते हुए मांस मीट पर पूर्णतया प्रबंध रहता है। झारखंड जैन तीर्थंकरों की धरती है इसलिए अहिंसा दिवस को सही मायनों में मनाना उचित रहेगा। श्यामसुंदर जैन,डॉक्टर महेंद्र जैन, बजरंग लाल चोरडिया,माणक छल्लानी, सुभाष जैन,विकास जैन, डॉ आकाश जैन, अंकित जैन, चंदन बांठिया, विमल जैन,सुरेंद्र जैन, प्रकाश कोठारी,पीयूष वोरा, अजय जैन, विपुल मेहता,केतन मेहता, तेजस ध्रुव, दीपक जैन आदि ने भी संयुक्त रूप से अहिंसा दिवस पर मांस मीट पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

Related posts

500 साल के बाद सनातनियों का हुआ सपना साकार: सनातन महापंचायत

admin

सरहूल महोत्सव को धूमधाम से मनाने से हेतू पाँच जोन में बँटा राँची, प्रभारी नियुक्त

admin

एनडीए गठबंधन की जीत के लिए लोजपा कृतसंकल्पित, विधानसभा प्रभारियों की सूची भाजपा को सोंपी

admin

Leave a Comment