झारखण्ड पेटरवार बोकारो

महिलाओं के द्वारा सिंदूर खेल कर नम आंखों से मां दुर्गा की दी विदाई

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार के आसपास के क्षेत्रों में दुर्गा पूजा उत्सव धूमधाम से मनाया गया । खत्री टोला प्राचीन दुर्गा मंदिर, गुरुजुवा, मेला टांड़ ,मठ टोला, तेनु चौक सदमा कला एवं कई जगहों पर समाज के युवाओं की देखरेख में पंडालों में देवी मां विराजित की गई । नवरात्रा की पंचमी से देवी बोधन करते हुए षष्टी से पंडालों में दुर्गा पूजा महोत्सव की शुरुआत हुई और विजयादशमी के दिन विसर्जन किया गया।

कई जगह में रविवार को मां को विदाई दी गई।‌वही खत्री टोला प्राचीन दुर्गा मंदिर के पंडाल परिसर में शनिवार को महिलाओं के द्वारा सिंदूर खेल कर नम आंखों से मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर अखंड सौभाग्यवती की मनोकामना मां दुर्गा से की। कुंवारी कन्याओं को भी जल्द विवाह के लिए लगाते हैं सिंदूर इसके उपरांत महिलाएं मां दुर्गा की गोद भराई (खोइछा ) के बाद गाजियाबाद के साथ जो पत्रिका और कलश का विसर्जन राजा तालाब में किया गया। मां दुर्गा की विदाई में काफी संख्याओं में महिलाएं एवं पुरुष शामिल थी। विदाई के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे के घर जा जाकर बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लेते है।

Related posts

Malhari Food & Drink Hochar, Ring Road, Ranchi की ओर से समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनायें

admin

Bokaro : डीएवी 6 में बापू की पुण्यतिथि मनाई गई

admin

बीआईटी मेसरा के 35वें दीक्षांत समारोह ने इसरो चीफ की मौजूदगी में भावी लीडर्स को किया प्रेरित

admin

Leave a Comment