झारखण्ड धनबाद

महिलाओं के प्रति दुर्व्यवहार व प्रताड़ना की रोकथाम धनबाद पुलिस की प्राथमिकता : एसएसपी

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद (ख़बर आजतक) :-“आयोग आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ममता कुमारी ने समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार में जनसुनवाई का आयोजन कर 35 मामलों की सुनवाई की। साथ ही छह नए मामले भी सुने। सुनवाई करने के बाद उन्होंने सभी मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।जनसुनवाई के दौरान झरिया के एक वृद्ध दंपति का मामला भी आयोग के सामने आया। वृद्ध ने बताया कि वह धनबाद प्रखंड कार्यालय से वर्ष 2009 में सेवानिवृत हुए थे। उनके पुत्र द्वारा पेंशन में से हिस्सा देने के लिए विभिन्न तरह से प्रताड़ित किया जा रहा था। जब उन्होंने झरिया थाना में शिकायत की तब झरिया थाना ने सहायता प्रदान कर उन्हें प्रताड़ना से मुक्ति दिलाई। दंपति ने पुलिस के कार्य की भूरी भूरी पशंसा की।तत्पश्चात समाहरणालय के सभागार में पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में उन्होंने धनबाद मंडल कारा, वन स्टॉप सेंटर, सबलपुर स्थित वृद्धा आश्रम, सदर अस्पताल के सुदृढ़ीकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए।वहीं तलाक के बढ़ते मामलों पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि शीघ्र ही सभी जिलों में प्री मैरिज काउंसलिंग सेंटर की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि तलाक के बढ़ते मामलों के कारण समाज की नींव कमजोर होती जा रही है। यह अत्यंत दुखदाई है। इसलिए काउंसलिंग सेंटर में विवाह का वास्तविक अर्थ जोड़ों को समझाया जाएगा।घरेलू हिंसा व दहेज प्रताड़ना पर चिंता प्रकट करते हुए माननीय सदस्य ने कहा कि हर महिला को सम्मान से जीने का अधिकार है।

महिलाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए उन्होंने समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने का भी सुझाव दिया।साइबर क्राइम को कानूनी व सामाजिक तरीके से रोकने का प्रयास करने का सुझाव दिया।कार्यक्रम के समापन से पूर्व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने कहा कि आयोग के मर्गदर्शन और दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। महिलाओं के लंबित या दर्ज मामलों की समीक्षा की जाएगी। महिलाओं के प्रति दुर्व्यवहार व प्रताड़ना की रोकथाम धनबाद पुलिस की प्राथमिकता रहेगी।मौके पर उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पियूष सिन्हा, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीता कजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार, डीएसपी नौशाद आलम, शंकर कामती, सुमित कुमार, धीरेंद्र नारायण बंका, संजीव कुमार, एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह, एसडीपीओ सिंदरी सत्यम आशुतोष के अलावा विभिन्न थाना के थाना प्रभारी व अन्य पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

रोटरी के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ब्लीचिंग पाउडर का मुफ्त वितरण

admin

दुर्गा पुजा के नाम पर जज़िया कर लेना बंद करे प्रबंधन: कुमार अमित

admin

सम्मान और हमारी पहचान से खिलवाड़ है झारखण्ड के बंटवारे की बात करना : बंधु

admin

Leave a Comment