झारखण्ड धनबाद

महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के मद्दे नजर ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्विकाल कैंसर के प्रति जागरूकता सह जांच शिविर का आयोजन

रिपोर्ट:-सरबजीत सिंह

धनबाद/मैथन(खबर आजतक):- नियागां सामाजिक दायित्व के तहत बी. पी. अस्पताल मैथन एवं विवेकानंद अस्पताल दुर्गापुर के सहयोग से ग्रामीण महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के मद्दे नजर ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्विकाल कैंसर के प्रति जागरूकता सह जांच शिविर का आयोजन किया गया!कार्यक्रम का उद्घाटन दामोदर घाटी निगम के महाप्रबंधक (सी एण्ड एम) सह आज के कार्यकारी परियोजना प्रमुख संतोष सिंहा महापात्रा, महाप्रबंधक (कम्यूनिकेशन) जयंत बनर्जी, महाप्रबंधक (पारेषण) अभिजीत चक्रबर्ती, महाप्रबंधक (सिटीसी), सुबरतों गांगुली, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी उमेश कुमार, उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी आर के मल्लिक, उपमहाप्रबंधक (कम्यूनिकेशन) दिलीप कुमार देहूरी, उपमहाप्रबंधक (कम्यूनिकेशन) सुमेर कुमार साहा , वरीय प्रबंधक (कम्यूनिकेशन) तरुण कुमार मण्डल एवं मुखिया मेढ़ा ग्राम पंचायत मनोज राऊत तथा विवेकानंद अस्पताल के बरीय चिकित्सक आदित्य हृदय चटर्जी, और डॉ रोनीता साहा द्वारा सम्मलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया! वहीं कार्यक्रम का संचालन डॉ संगीता रानी ने किया! अपने धन्यबाद ज्ञापन के दौरान नियागां सामाजिक दायित्व के प्रवंधक डॉ कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि “दुनिया भर में महिलाओं में स्तन कैंसर एवं उसके बाद गर्भाश्य कैंसर आम कैंसर है और यह इनकी मौत का सामान्य कारण होता है। इसलिए समय पर कैंसर का पता लगाने और इलाज के लिए प्रारंभिक जाँच अत्यंत महत्व रखता है। “स्तन और गर्भाशय कैंसर पर एक जागरुकता सह जाँच शिविर” का आयोजन दिनांक आज 9.00 बजे सुबह से ही स्टेशन क्लब, मैथन में नैगम सामाजिक दायित्व(सी एस आर),डी वी सी, मैथन के सौजन्य से बी पी नियोगी अस्पताल,डी वी सी, मैथन द्वारा विवेकानन्द अस्पताल, दुर्गापूर के सहयोग से किया जा रहा है। इसमे भाग लेने बाले एवं सहयोग करनेबाले सभी लोगों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ तथा अपना बहुमूल्य समय देने के लिय बहुत-बहुत धन्यबाद ज्ञापित करता हूँ |” इसमे ग्रामीण क्षेत्र से लगभग 55 महिलाओ ने भाग लिया एवं अपना चेक-अप भी करबाया | साथ ही साथ डीवीसी के महिला कर्मी, सीआइएसफ़ के महिला कर्मी तथा डीवीसी के कार्यरत कर्मचारियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिजनों ने भी हिस्सा लिया एवं अपने स्तर से ब्रेस्ट कैंसर एवं गर्भाशय कैंसर के लक्षण एवं प्रारम्भिक जांच के बारे मे जाना | विवेकानंद अस्पताल के डॉ आदित्य हृदय चटर्जी एवं डॉ रॉनित चटर्जी एवं उनके दल ने उपस्थित महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्विकाल कैंसर की विस्तृत जानकारी दी | वही इस शिविर के माध्यम से आज कुल 73 महिलाओं का जांच हुआ जिसमे से 43 महिलाओं का ब्रेस्ट कंके की जांच एवं 30 महिलाओं के गर्भाशय ग्रीवा संबंधी जांच शामिल है कार्यक्रम की मौके पर मानव संसाधन के परविन्द कुमार, आरपी गुप्ता, नैगम सामाजिक दायित्व के उप प्रबंधक गिरिजेश्वर प्रसाद, ब्रजमोहन महतो डीवीसी अस्पताल से डॉ पी के घोष, डॉ मानसी भट्टाचार्या, डॉ स्वाति विश्वास, डॉ ए जे करकेटा, डॉ संजय कुमार, डॉ संगीता रानी, इमली जोश, प्रतिमा चक्रबर्ती, नीतू महतो, अलतमस, देवशीश, प्राणमिता चंद्रा, आनंदिता घोष, इत्यादि मौजूद थे |

Related posts

लायंस क्लब ऑफ राँची ग्लोबल द्वारा सदर अस्पताल परिसर में खिचड़ी का वितरण

admin

पीसी एंड पीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

admin

अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ पोस्टर विमोचन।

admin

Leave a Comment