झारखण्ड राँची राजनीति

महिलाओं व युवाओं ने थामा झामुमो का दामन, सांसद महुआ ने अंगवस्त्र पहनाकर किया स्वागत

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी के आवासीय कार्यालय में राँची विधानसभा क्षेत्र के अनेकों युवा और महिलाओं ने मोटरसाइकिल जुलूस के माध्यम से सांसद के आवास पहुँचे। सांसद महुआ माजी ने सभी को झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी में शामिल कराया।

वहीं युवाओं और महिलाओं ने संयुक्त रूप से कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन और झारखंड के मुख्यमंत्री सह कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के झारखंडी हित में किए जा रहे हैं, कार्यों को देखते हुए, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा परिवार में सम्मिलित हो रहें हैं।

इस सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने कहा कि वीर शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखण्ड के लोग गोलबंद हो रहे है और हर कदम पर साथ चल रही विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन की मेहनत को झारखण्ड के लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। हम सभी को एक साथ होकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा परिवार को बुलंदीयों पर पहुँचना है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सोमवित माजी, नंद किशोर सिंह चंदेल, सोमू बनर्जी, धीरज यादव आदि ने अपना योगदान दिया।

इस सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में यासीन अहमद, सोमू बनर्जी, धीरज यादव, कैफ़ी, जुनैद अंसारी ने किया। साथ में सीमा देवी, रुक्मिणी देवी, सीता देवी, प्रतिमा देवी, रीना देवी, रिंकी देवी, सोनी देवी, सरिता देवी, सीता देवी, विक्की नायक, अहमद खान, विशाल वर्मा, एम.डी.सैफी, मुकेश शर्मा, तबरेज अहमद, अमित गुप्ता, साजिद आलम, सीता लाल कुमार, अमन खान, संजू सिंह, एम.डी.अमन, विशाल रघुवंशी, सैफ, इमरोज खान, आलोक वर्मा, शाद सिद्दीकी, अंकित कुमार, सद्दान बॉस, संजय वर्मा, अमीर खान, टप्पू वर्मा, सीफटेन रजा, अल्ताफ, उज्ज्वल कुमार, मुज्जमिल, राकेश वर्मा, सद्दाम, हर्ष कुमार, नफीस आलम, रवींद्र कुमार, सरफराज, अमरकांत ठाकुर, अरमान, बबल वर्मा, सरफराज अंसारी, शेख वर्मा, अमन खान, संजय वर्मा, सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

विधायक अंबा प्रसाद ने विधानसभा में रखी-ओबीसी समुदाय को 27% आरक्षण हेतू पुनः विधेयक राज्यपाल के पास भेजने और जाति आधारित जनगणना कराने की माँग

admin

भारत को परम वैभव पर ले जाने के लिए मोदी जी को प्रधानमंत्री बनना जरूरी : ढुल्लु महतो

admin

BSL NEWS : बीएसएल में कैश फ्रॉम ट्रैश अभियान के तहत सामानों की पहली खेप सीओ एव सीसी विभाग रवाना की गई

admin

Leave a Comment