नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): लघु उद्योग भारती द्वारा झारखण्ड प्रदेश में महिला उद्यमी की प्रथम इकाई की प्रतिस्थापना की जा रही है। 2 जून को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के द्वारा विधिवत इसका शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन द्वारा झारखण्ड चैंबर के पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा। 2 जून को चैंबर भवन में आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम की सफलता के लिए बुधवार को चैंबर भवन में झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स और लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई।
विदित हो कि लघु उद्योग भारती द्वारा झारखण्ड चैंबर के सहयोग से महिला उद्यमी इकाई का प्रतिस्थापन किया जा रहा है। इस बैठक में यह भी कहा गया कि चैंबर के सहयोग से इस इकाई की स्थापना धीरे-धीरे अन्य जिलों में भी विस्तारित की जाएगी।
इस बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, सह सचिव शैलेश अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री विजय छापडिया और सचिव अखिलेश्वर नारायण राय, प्रकाश हेतमसरिया, राम लखन रामजी, नयन मयूर उपस्थित थे।