SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

महिला समिति,बोकारो का साठवां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न….

बोकारो (ख़बर आजतक) : महिला समिति, बोकारो का साठवां स्थापना दिवस समारोह मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मुख्य प्रेक्षागृह में मनाया गया. समारोह का आयोजन समिति की अध्यक्षा अनिता तिवारी के नेतृत्व में हुआ. इस अवसर पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. अन्य अतिथियों में संयंत्र के अधिशासी निदेशक एवं मुख्य महाप्रबंधकगण, डीआईजी (सीआईएसएफ) दिग्विजय कुमार सिंह, महिला समिति बोकारो की उपाध्यक्षगण एवं महिला समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.


समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी तथा अधिशासी निदेशकगणों दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. समारोह में महिला समिति के सुरभि और स्वावलंबन केंद्र के लगभग 32 वर्कर्स तथा समिति द्वारा संचालित दो विद्यालय बालमंदिर व सौरभ शिशु मंदिर के 19 छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कीं. सांस्कृतिक कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति गणेश आवाहन रही. गढ़वाली नृत्य, विवाह महोत्सव, समूह गान,झारखंड नृत्य,आजादी की पुकार आदि प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा महिला समिति गीत जिसे समिति की उप सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी द्वारा कलमबद्ध किया गया तथा प्रसेनजीत ने धुन बनाया जिसके लिए उन्हें निदेशक प्रभारी तथा अध्यक्ष, महिला समिति द्वारा सम्मानित भी किया गया.

इस गीत को समिति की सदस्याओं ने स्वरबद्ध किया.महिला समिति की अध्यक्षा अनिता तिवारी ने अपने उद्बोधन में समिति की प्रमुख गतिविधियों से सभी को अवगत कराया तथा बीएसएल द्वारा मिले सहयोग के लिए आभार प्रकट किया. मुख्य अतिथि बीरेंद्र कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में नगर की कल्याणकारी संस्था महिला समिति के कार्यकलापों की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक उत्थान के कार्यो में यह संस्था बेहतरीन कार्य कर रही है. उन्होंने महिला समिति के योगदान को प्रेरणात्मक बताते हुए उन्हें भविष्य में भी सामाजिक उत्थान के कार्यों को जारी रखने का संदेश दिया.
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव श्वेता कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन समिति की सचिव बंदना झा ने किया.
कार्यक्रम की सफलता में समिति की उपाध्यक्षगण श्रीमती निशा श्रीवास्तव, मोनिका रंगानी, इति रथ, प्रीति शरण, कोषाध्यक्ष रीता रानी, स्वावलंबन प्रभारी कुमुद कुमारी, सुरभि प्रभारी अभिरुचि प्रिया, पुष्पा भारतीय, अनीशा झा, प्रीति, आशा, जया, समिता ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया.

Related posts

जेएमएम नगर समिति लोहरदगा ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

admin

खाते में 10 लाख या उससे अधिक के लेने देने वाले संदेहास्पद खातों पर विशेष नजर रखे: डीईओ

admin

इस बार प्रदेश में एनडीए सरकार बननी तय, गठबंधन चंद दिनों की मेहमान: विरेन्द्र प्रधान

admin

Leave a Comment