बोकारो (ख़बर आजतक) : महिला समिति, बोकारो की अध्यक्ष अनिता तिवारी द्वारा जवाहर लाल जैविक उद्यान तथा जगन्नाथ मंदिर के समीप ,सेक्टर 04 में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु वाटर कूलर मशीन का शुभारंभ किया गया. इस व्यवस्था से आम लोगों को चौबीस घंटे स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो पाएगा. जवाहर लाल जैविक उद्यान में आने वाले लोग तथा जगन्नाथ मंदिर के दर्शनार्थी इसका उपयोग करेंगे. महिला समिति, बोकारो द्वारा समाज सेवा की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है.
इस मौके पर समिति की उपाध्यक्षगण प्रीति शरण, मोनिका रंगानी, निशा श्रीवास्तव तथा इति रथ व समिति की सचिव वंदना झा, उप सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी, कोषाध्यक्ष रीता रानी, सांस्कृतिक सचिव श्वेता कुमार, सुरभि प्रभारी अभिरुचि प्रिया, साबुन व सैनिटरी प्रभारी पुष्पा भरतिया, अनिशा झा, नीतू सुनीत, प्रीति राजेश, जया मधुलिका, आशा राज, समिता मोहंती मौजूद थे. महिला समिति बोकारो की सचिव श्रीमती वंदना झा ने बताया कि समिति सदैव समाज सेवा के लिए तत्पर और प्रयासरत रहती है. महिला समिति, बोकारो के इस जन सेवा के कार्य की सभी ने सराहना की.