SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

महिला समिति संचालित विद्यालय के बच्चों ने किया जैविक उद्यान व जगन्नाथ मन्दिर का भ्रमण

बोकारो (ख़बर आजतक): महिला समिति बोकारो द्वारा संचालित दो विद्यालय सौरभ शिशु मंदिर एवं बालमंदिर के छात्र- छात्राओं ने २३ फरवरी को सेक्टर ४ स्थित जगन्नाथ मन्दिर तथा नेहरू जैविक उद्यान का भ्रमण किया।इस भ्रमण का आयोजन अध्यक्ष महिला समिति श्रीमती अनीता तिवारी के मार्गदर्शन तथा सचिव महिला समिति श्रीमती वंदना झा के नेतृत्व में हुआ।कक्षा नर्सरी से लेकर पांचवी तक के कुल 260 छात्र छात्राऐं तथा 14 शिक्षकगण ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।महिला समिति की उप सचिव तथा विद्यालय प्रभारी श्रीमती ऋचा प्रियदर्शिनी ने बताया की इस प्रकार के आयोजन बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहयोग करेंगे तथा उनके सामान्य ज्ञान को भी विकसित करेंगे।इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेलकूद,नृत्य,गान तथा अन्य मनोरंजक गतिविधियां संपन्न हुई।भ्रमण के पश्चात बच्चों को महिला समिति के स्वावलंबन केंद्र में लाया गया जहां समिति द्वारा अल्पाहार का प्रबंध कराया गया था।महिला समिति, बोकारो जो समाज सेवा के क्षेत्र में सदा अग्रणी रही है,यह आयोजन भी उनके द्वारा इस दिशा में एक और सराहनीय प्रयास रहा।

Related posts

हज़ारीबाग : हर घर -परिवार में सरकार की योजनाओं का लोगों को मिल रहा लाभ : हेमंत सोरेन

admin

श्री सनातन महापंचायत के नेतृत्व में मुख्य सचिव से मिले दुर्गा पूजा आयोजन समिति, श्री महावीर मंडल राँची, राँची औद्योगिक दुर्गा पूजा समिति के सदस्य

admin

कसमार : स्वास्थ्यकर्मी व सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण

admin

Leave a Comment