बोकारो (ख़बर आजतक) : उपायुक्त विजया जाधव ने महिला गृह रक्षक अमरावती कुमारी द्वारा कमान देने के बदले गृह रक्षक कार्यालय द्वारा अवैध राशि की मांग किए जाने की शिकायत पर संज्ञान लिया है। उपायुक्त ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित किया है। टीम सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए उपायुक्त को प्रतिवेदन समर्पित करेगी। जांच टीम में जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर एवं जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन शामिल हैं। वहीं, उपायुक्त के निर्देश पर जांच टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। टीम 05 दिनों में अपना प्रतिवेदन समर्पित करेगी।
क्या है मामला
महिला गृह रक्षक अमरावती देवी सैन्य संख्या-1880 ने अपने आवेदन में झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी का कमान नहीं देने एवं कमान मांगने पर अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज एवं रूपया मांगने के संबंध में आवेदन किया है। उन्होंने कार्यालय के अधिकारी – कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाया है।