प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया
गोमिया (ख़बर आजतक) : महुआ टांड़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में मोहर्रम को शांति एवं सुरक्षित रूप से मनाने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को हर हाल में पालन करना इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरक्षा के चौकचौबंद व्यवस्था के साथ साथ ताजिया की ऊंचाई तथा अखाड़ा निकालने का दरमियां आपसी सौहार्द तथा भाईचारे का ख्याल रखना तथा सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे तथा ड्रोन का व्यवस्था रखने की बात कही गई, किसी भी विपरीत परिस्थिति में स्थानीय थाना तथा अंचल अधिकारी से आवासीय दंड अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी को तुरंत सूचना प्रदान करने की व्यवस्था की विशेष ख्याल रखने को अखाड़ा निकलने वाले कमेटी का पालन करने का सुझाव दिया गया, इस बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी सहित कई गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे इसी प्रकार गोमिया प्रखण्ड के आई ई एल थाना परिसर में भी शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें मोहर्रम को शांति और सौहार्द पूर्ण मानने का निर्णय लिया गया, प्रशासन ने जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए गाइड लाइन पर सभी को गंभीरता पूर्ण पालन करने की बात कही,वही कोई भी अप्रिय घटना दुर्घटना की सूचना तुरंत स्थानीय थाना और प्रशासन को देने की बात कही,