झारखण्ड राँची राजनीति

महुआ माँझी के होर्डिंग पर “इंडिया” शब्द के प्रयोग पर चुनाव आयोग पहुँचा भाजपा का शिष्टमण्डल

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भाजपा का एक प्रतिनिधिमण्डल भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुँचकर मुख्य चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के पास जाकर महुआ माँझी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

इस अवसर पर भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि सुजाता चौक से लेकर ओवरब्रिज के बीच में दाहिने तरफ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के राँची की प्रत्याशी महुआ माँझी के प्रचार हेतू एक बड़ा सा होर्डिंग लगा हुआ है जिस पर “इंडिया” शब्द लिखा हुआ है। कोई भी व्यक्ति अपने प्रचार के लिए “इंडिया” शब्द नहीं लिख सकते हैं। महुआ माँझी को इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलाइंस पार्टी के अंदर आने वाले सभी राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त है, अगर आप अपने प्रचार के होर्डिंग में गठबंधन लिख दिए हैं तो फिर आप इंडिया नहीं लिख सकते हैं हाँ बदले में आप इंडी गठबंधन लिख सकते हैं।

इस संदर्भ में प्रतिनिधिमण्डल ने साक्ष्य के साथ उसे होर्डिंग की तस्वीर भी चुनाव आयोग को सौंपा। इस मामले में मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रवि कुमार ने जाँच के आदेश दिए हैं। इस प्रतिनिधिमण्डल में पुष्कर तिवारी शामिल थे।

Related posts

भगवान बिरसा मुंडा समिति बोकारो द्वारा बिरसा मुंडा की 124वीं शहादत दिवस मनाई गई।

admin

सरला बिरला में मनाया गया 75वाँ गणतंत्र दिवस

admin

राँची: दिल्ली में संपन्न एमसीडी चुनाव में बजा आप का डंका, भाजपा को हराकर आप ने एमसीडी पर किया कब्जा

admin

Leave a Comment