झारखण्ड राँची राजनीति

महुआ माजी ने बाल्मीकि नगर के युवाओं को दिलाई झामुमो की सदस्यता

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने रविवार को वाल्मीकि नगर के युवाओं को झामुमो की सदस्यता ग्रहण कराई। इस अवसर पर युवाओं ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन और झारखण्ड के मुख्यमंत्री सह कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन को आदर्श मानकर झामुमो परिवार में सम्मिलित हुए।

इस सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने कहा कि वीर शिबू सोरेन और हेमन्त सोरेन के आदर्शों पर चलते हुए झारख परिवार को आगे की ओर बढ़ाना है साथ ही सभी लोगों के हर सुख दुख में साथ खड़ा रहना है आम लोगों के लिए हमेशा खड़ा होकर उनके आवाज को बुलंद करना है और मैं हमेशा आप लोगों के साथ हर समय खड़ी रहूँगी।

इस कार्यक्रम को नन्द किशोर सिंह चंदेल, सोमू बनर्जी, अमन ठाकुर, साकिर ने अपना योगदान दिया।

इस सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में प्रवेश कुमार के नेतृत्व में प्रवीण कुमार, हेमन्त वाल्मीकि, सूरज वाल्मीकि, प्रियांशु पवार, शुभम कुमार, अमन कुमार, अमित कुमार, अनिकेत कुमार, अभिषेक कुमार, बाबूलाल जेडिया, ओमकार कुमार, कुणाल कुमार, चंदू कुमार, अंतू कुमार, राहुल जेड़िया, हर्ष कुमार, मनीष कुमार, यशपाल कुमार, मोनू कुमार, नितिन चावरिया, राहुल जेडिया, राजवीर राम, राहुल पवार, राजू राम, रवि कुमार, रोहित राम, सचिन राम, सागर राम, शिवा राम, सन्नी, राजू जेड़िया, अंशु कुमार, बादल कुमार, सागर कुमार ने सदस्यता ग्रहण की।

इस कार्यक्रम में साथ में उपस्थित संध्या देवी, गीता देवी मौजूद थी।

Related posts

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच बिरंची नारायण की पहल, बोकारो एयरपोर्ट पर दिखा समर्पण

admin

झारखण्ड विजन 2030 और वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए बजटीय कार्यशाला में झारखण्ड चैम्बर ने दिए अपने सुझाव

admin

ईएसएल स्टील लिमिटेड ने प्रेरणा सम्मान समारोह आयोजित कर उत्तीर्ण छात्रों को किया सम्मानित

admin

Leave a Comment