झारखण्ड राँची

महुआ माजी से विभिन्न समस्याओं को लेकर मिले विभिन्न जगहों के नेतृत्वकर्ता व आमजन

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी के आवासीय कार्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर शनिवार को विभिन्न जगहों के नेतृत्वकर्ता एवं आमजनों का आगमन हुआ। सांसद महुआ माजी ने निवर्तमान पार्षद नजिमा रजा के आवेदन पर एवं शकील जी के आग्रह पर इस्लामनगर के विस्थापितों के लिए निर्मित भवन के उद्घाटन के संबंध में राँची नगर निगम के नगर आयुक्त एवं सचिव अर्बन डेवलपमेंट से टेलिफोनिक वार्ताकार इस पर पहल करने की बात कही ताकि उद्घाटन के बाद जल्द से जल्द आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो सके।

दुर्गा पूजा को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के टीम के साथ राधा गोविंद स्ट्रीट एवं सदर अस्पताल के पास के सड़कों का निरीक्षण कर शहर के सभी खराब सड़कों को दुर्गा पूजा के पहले दुरुस्त करने के लिए राँची नगर निगम के नगर आयुक्त को कहा।

राँची सदर अस्पताल में लायंस क्लब के मेंबरों के साथ जरूरतमंदों के बीच सांसद महुआ माजी ने खिचड़ी का भी वितरण किया।

वहीं अपने आवास पर मंईया योजना से संबंधित शिकायत लेकर आई महिलाओं का वार्ताकार उनके शिकायत का निपटारा किया।

Related posts

पिट्स मॉडर्न स्कूल के छात्र प्रिंस रुद्राश ने खेलगाँव में 25 वें ‘इस्मा स्टेट कराटे चैंपियनशिप’ में शानदार प्रदर्शन किया

admin

धनबाद के नए एसएसपी प्रभात कुमार ने संभाली कमान, पुलिसिंग में दिखेगा नया तेवर

admin

ईएसएल स्टील लिमिटेड ने सीएसआर पार्टनर्स मीट आयोजित कर सामुदायिक विकास में सहयोग को किया सशक्त

admin

Leave a Comment